Tamilrockers Website Leaks Peranbu  full movie online to download: हाल ही में रिलीज हुई तमिल फिल्म Peranbu दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। इमोशन से भरपूर इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म Peranbu ऑनलाइन लीक कर दी गई है। लीक की खबर सामने आने से हर कोई शॉक है। ऐसे में अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की कमाई पर इसका असर देखने को मिल सकता है।

इस फिल्म का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था। ऐसे में फिल्म रिलीज के बाद तमिलरॉकर्स द्वारा ऑनलाइन लीक कर दी गई है। राम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म पर पाइरेसी साइट का प्रकोप पड़ गया है। यह पहली बार नहीं है कि कोई फिल्म रिलीज के बाद ऑलाइन लीक हो गई हो। अब तक ऐसी दर्जनों फिल्में रिलीज के साथ लीक कर दी गई हैं। इनमें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 2.0, काला, पेट्टा, विजय की फिल्म सरकार, टैक्सीवाला जैसी फिल्में हैं।

साउथ की फिल्म केजीएफ ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाय था। लेकिन इस फिल्म को भी तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया था। ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान भी हुआ। वहीं हिंदी भाषी फिल्मों के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। शाहरुख खान की फिल्म जीरो, उरी, द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर को भी तमिलरॉकर्स द्वारा लीक कर दिया गया था।

ऐसे में तमिलरॉकर्स फिल्ममेकर्स की मेहनत पर पानी फेरते दिखाई दे रहे हैं, जिससे मेकर्स काफी परेशान है। पाइरेसी साइट्स पर काबू पाने के लिए कई अहम कदम भी उठाए जा चुके हैं। लेकिन इससे फिल्मों को कोई फायदा नहीं हुआ। कई सारी पाइरेसी साइट्स को ब्लॉक करने के बाद भी ये साइट्स नए डॉमेन के साथ वापसी कर लेती हैं और नई फिल्मों को लीक करती हैं।