Tamilrockers Leaks De De Pyaar De Movie Online to Download: अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ ने 17 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म रिलीज होने के कुछ ही घंटों के बाद पाइरेसी का शिकार हो गई है। दे दे प्यार दे को पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया है। फिल्म के लीक से मेकर्स की चिंता बढ़ गई है, माना जा रहा है कि लीक से फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा। दरअसल लीक के बाद फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख करने के बजाय इसे पाइरेटेड लिंक से देखने लगते हैं, ऐसे में मेकर्स को नुकसान उठाना पड़ता है।

हाइकोर्ट के नियम और आदेशों के बावजूद भी तमिलरॉकर्स पर रोक लगाना संभव नहीं हो पा रहा है। पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स नई फिल्मों को नए डोमेन के साथ लीक करने में सफल हो ही जाती है। दे दे प्यार दे पहले तमिलरॉकर्स ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’, ‘कलंक’, ‘टोटल धमाल’, ‘मणिकर्णिका’, ‘उरी’ और ‘सिंबा’ जैसी फिल्मों को भी लीक कर चुकी है। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा तमिलरॉकर्स दक्षिण भारतीय फिल्मों को भी अपना शिकार बनाती है। इस लिस्ट में रजनीकांत, धनुष, अजीत जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में शामिल हैं।

तमिलरॉकर्स एक जानी-मानी कुख्यात पाइरेटेड वेबसाइट है। जो पहले नई रिलीज का नॉर्मल प्रिंट लीक करती है और बाद में उसका एचडी प्रिंट लीक करने के साथ ही फ्री में डाउनलोड करने का दावा भी करती है। इस बार भी तमिलरॉकर्स ने ‘दे दे प्यार दे’ का एचडी प्रिंट लीक कर मुफ्त में डाउनलोड करने का दावा किया है। लोग सोशल मीडिया पर भी फिल्म का पाइरेटेड लिंक शेयर कर रहे हैं। फिल्म स्टार्स के फैन्स लोगों से फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने जाने का निवेदन कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि एक फिल्म को बनाने में बहुत लोगों की मेहनत और भारी रकम लगती है, ऐसे में फिल्म को थियेटर में ही देखें।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)