Tamilrockers Leaks Bharat Full movie online to Download: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘भारत’ ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म को पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने लीक किया है। ‘भारत’ ने 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद यह तमिलरॉकर्स की चपेट में आ गई है। फिल्म के ऑनलाइन लीक हो जाने से मेकर्स के साथ ही फैन्स को बड़ा झटका लगा है।
‘भारत’ के लीक होने की चर्चा सोशल मीडिया पर रिलीज के एक दिन पहले से ही शुरू हो गई थी। यूजर्स का कहना था कि हर फिल्म की तरह तमिलरॉकर्स सलमान खान की फिल्म को भी अपना शिकार बनाएगी। ऐसा हुआ भी कुख्यात पाइरेटेड वेबसाइट ने फिल्म के कॉपी राइटेड कंटेंट को लीक कर दिया है। तमिलरॉकर्स ने ‘भारत’ का फिलहाल नॉर्मल प्रिंट लीक किया है। लीक करने के साथ ही तमनिलरॉकर्स ‘भारत’ को फ्री में डाउनलोड करने का भी दावा कर रही है। माना जा रहा है कुछ समय के बाद ‘भारत’ का एचडी प्रिंट भी तमिलरॉकर्स पर उपलब्ध हो जाएगा।
‘भारत’ कोई पहली बॉलीवुड फिल्म नहीं है जिसे तमिलरॉकर्स ने लीक किया है। इसके पहले भी पाइरेटेड वेबसाइट ‘दे दे प्यार दे’, ‘सिंबा’, ‘टोटल धमाल’, ‘उरी’, ‘गली बॉय’, ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ मोदी समेत कई फिल्मों को अपना शिकार बना चुकी है। ऑनलाइन फिल्म के उपलब्ध हो जाने से लोग फिर इसे इंटरनेट पर सर्च करने लगते हैं, जिसके कारण फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शक कम मिलने लगते हैं। लीक से फिल्म की कमाई पर भी काफी असर पड़ता है। तमिलरॉकर्स पर बैन लगाने के लिए मेकर्स और हाईकोर्ट प्रयास कर चुका है, लेकिन पाइरेटेड वेबसाइट को रोक पाना मुमकिन नहीं हो पा रहा है। तमिलरॉकर्स हमेशा फिल्म को नए डोमेन से लीक कर ही देती है।