Thadam Full Movie Online: अरुण विजय स्टारर फिल्म Thadam शुक्रवार (1 मार्च) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज के कुछ समय के बाद ही तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक भी कर दिया है। Thadam के साथ ही सिनेमाघरों में उविया स्टारर फिल्म 90 ml ने भी दस्तक दी थी। जहां Thadam को बॉक्स ऑफिस पर 90 ml से भी कड़ी टक्कर मिल रही थी, वहीं दूसरी ओर फिल्म के लीक होने से माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में काफी असर पड़ सकता है।

मगिज थिरुमेनी के निर्देशन में बनी फिल्म Thadam में अरुण विजय के अलावा तान्या होप और विद्या प्रदीप समेत अन्य सितारे भी हैं। सरकार की ओर से बैन लगते के बाद भी पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स लगातार नई रिलीज को अपना शिकार बना रही है। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म का एचडी प्रिंट लीक होने से मेकर्स की टेंशन बढ़ जाती है, क्योंकि एक फिल्म को बनाने में कई लोगों की मेहनत और भारी रकम लगती है।

90 ml Full Movie Online:

बीते समय में रिलीज हुई नई फिल्म जैसे अजीत की ‘विश्वासम’, धनुष की ‘मारी-2’ समेत अन्य कई दक्षिण भारतीय फिल्में तमिलरॉकर्स पर उपलब्ध हैं। साउथ की फिल्मों के अलावा तमिलरॉकर्स बॉलीवुड फिल्मों को भी अपना शिकार बनाता है। लीक की लिस्ट में ‘मणिकर्णिका’, ‘उरी’, ‘टोटल धमाल’, ‘सिंबा’ और ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ समेत कई नई फिल्में शामिल हैं।

Thadam फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक के अच्छे कमेंट्स हासिल हुए हैं। Thadam को लेकर इंडियन एक्सप्रेस.कॉम की क्रिटिक S Subhakeerthana ने लिखा- Thadam रियल घटनाओं से प्रेरित फिल्म है। फिल्म की कहानी को बड़ी चालाकी से लिखा गया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले शानदार है। थ्रिलर से भरपूर फिल्म Thadam एक अच्छी मर्डर स्टोरी है।

Luka Chuppi Full Movie Leaked Online: 

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)