कॉलीवु़ड के लोकप्रिय एक्टर शिवाकार्तिकेयन की हाल ही में फिल्म रिलीज़ हुई है। उन्होंने कुछ ही सालों में अपने आपको कॉलीवुड इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया है। अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी और देसी लुक्स के चलते वे दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर साबित हुए हैं। हालांकि शिवाकार्तिकेयन कै फैंस के लिए एक बुरी खबर भी है। वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने एक बार फिर कॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका दिया है और शिवाकार्तिकेयन की फिल्म कन्ना को फ्री डाउनलोड के लिए लीक कर दिया है।

शिवाकार्तिकेयन की ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी। खास बात ये है कि इसी दिन शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ज़ीरो, धनुष स्टारर मारी 2 और कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ रिलीज़ हुई थी। इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म एक्वामैन भी इसी दिन रिलीज़ हुई थी। गौरतलब है कि इस फिल्म के साथ ही शिवाकार्तिकेयन अपनी प्रोडक्शन पारी की शुरूआत करने जा रहे थे और इस फिल्म को कॉलीवुड स्टार के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था। कन्ना एक मीडियम बजट फिल्म है और इसके लीक होने के बाद फिल्म के लिए रिकवरी करना मुश्किल नज़र आ रहा है।

इसके अलावा इस फिल्म को मारी 2, केजीएफ, 2.0 और एक्वामैन जैसी फिल्मों से भी कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि फिल्म के लीक होने के बाद कन्ना के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी काफी असर पड़ सकता है। गौरतलब है कि तमिल और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पाइरेसी इस समय एक समस्या बनी हुई है। फिल्म काला, 2.0 और सरकार जैसी कई बिग बजट फिल्मों को अपनी रिलीज़ के कुछ घंटों के अंदर ही लीक का सामना करना पड़ा था। तमिलरॉकर्स इसके अलावा हालिया रिलीज़ फिल्म ओडियान, एक्वामैन और केजीएफ जैसी फिल्मों को भी लीक कर चुका है।

priyanka chopra, priyanka chopra wedding, priyanka chopra nick jonas, priyanka chopra nick jonas wedding date, priyanka chopra wedding news, priyanka chopra wedding pics, priyanka chopra nick jonas wedding pics, priyanka chopra nick jonas marriage date, priyanka chopra wedding photos, priyanka chopra marriage, priyanka chopra marriage pics, priyanka chopra marriage images
शादी के बाद पति निक जोनस संग ‘मॉडर्न बहू’ के लुक में दिखीं प्रियंका चोपड़ा, देखें तस्वीरें