Pettikadai Movie Online: तमिल की सोशल ड्रामा फिल्म Pettikadai तमिलरॉकर्स पर लीक हो गई है। पाइरेसी वेबसाइट के लगातार फिल्मों को लीक करने से प्रोड्क्शन हाउस समेत डिस्ट्रीब्यूटर्स को भारी नुकसान चुकाना पड़ता है। बैन होने के बावजूद भी तमिलरॉकर्स लगातार नई फिल्मों का हाई डेफिनेशन (एचडी) प्रिंट लीक कर रहा है। Pettikadai का निर्देशन और लेखन Esakki Karvannan ने किया है। Pettikadai फिल्म में चांदनी तमिलारसन, वर्षा बोलम्मा और सामुथीरखानी लीड भूमिका में हैं। Pettikadai से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरेगी। हालांकि लीक के बाद माना जा रहा है कि मेकर्स की इन उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।

रजनीकांत की 2.0 की रिलीज के वक्त प्रोडक्शन हाउस Lyca ने मद्रास हाईकोर्ट से पाइरेसी पर ठोस कदम उठाने की अपील की थी। जिसके बाद कोर्ट ने इंटरनेट पर फ्री मूवी उपलब्ध कराने वालीं 12 हजार वेबसाइट्स के डोमेन सीधे रद्द करने का आदेश दिया था। जिसमें करीब 2 हजार डोमेन अकेले तमिलरॉकर्स के हटाए गए थे। भारी संख्या में डोमेन रद्द होने के बावजूद भी तमिलरॉकर्स लगातार फिल्मों को लीक करने में कामयाब साबित हो रही है।

Luka Chuppi Full Movie Leaked Online

तमिलरॉकर्स न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड और टॉलीवुड की फिल्मों को भी अपना शिकार बनाता है। हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘लुका-छुपी’, ‘गली बॉय’, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘मणिकर्णिका’, ‘उरी’, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, ‘ठाकरे’, ‘सिंबा’ और ‘जीरो’ समेत कई नाम शामिल हैं। तमिलरॉकर्स ने वेब सीरीज जैसे ‘सेक्रेड गेम्स’ को भी लीक कर चुका है। तमिलरॉकर्स फिल्म का सबसे अच्छा प्रिंट लीक करता है, जो केवल दर्शकों को सिनेमाघरों में ही मिल सकता है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)