Gaddala Konda Ganesh (Valmiki) Full Movie Download Online: हाल ही में हरीश शंकर द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म गड्डालकोंडा गणेश को तलिमरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। वरुण तेज, अथर्व, पूजा हेगड़े और मृणालिनी रवि स्टारर यह फिल्म तमिलरॉकर्स की नई शिकार बनी है। तमिलरॉकर्स लगातार बड़ी- बड़ी फिल्मों से लेकर टीवी शो और वेबसीरीज तक को ऑनलाइन लीक करता आ रहा है। तमिलरॉकर्स यह काम बड़े चालाकी से कर रहा है।
कोई भी फिल्म रिलीज होती है उसके चंद घंटों में ही उसका पायरेसी वर्जन तमिलरॉकर्स लीक कर देता है। तमिलरॉकर्स लोगों की पकड़ में न आए इसलिए वह हर बार अपना डोमेन बदलता रहता है। लिहाजा इस वेबसाइट को बलॉक करना भी मुश्किल होता है। यहां तक तक की ब्लॉक यूआरएल को प्रॉक्सी सर्वर के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
बता दें तमिलरॉकर्स नई रिलीज फिल्मों का कॉपी राइटेड कंटेंट गैर कानूनी तरीके से लीक करने के लिए कुख्यात है। यह वेबसाइट ना सिर्फ तमिल फिल्मों को बल्कि हिंदी से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्में इसका शिकार बनती रही हैं। हिंदी फिल्मों की बात करें तो हाल में रिलीज हुई सनी देओले के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास और संजय दत्त की प्रस्थानम को यह लीक कर चुका है। वहीं 20 सितंबर को ही रिलीज हुई तमिल फिल्म कप्पन को भी इसने रिलीज वाले दिन ही लीक कर दिया था। रजनीकांत की ‘काला’, अजीत की ‘विश्वरूप’ और धनुष की ‘मारी-2’ को भी तमिलरॉकर्स लीक कर चुकी है।