Tamilrockers Leaks Boomerang Full Movie Online: तमिल सिनेमा के यंग एक्टर अथर्व ने एक्शन फिल्म Boomerang ने वापसी की है। Boomerang 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म Boomerang रिलीज के कुछ समय के बाद ही तमिलरॉकर्स पर ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स को उम्मीद थी कि Boomerang बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल होगी। लेकिन फिल्म लीक के बाद मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। अथर्व ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों और क्रिटिक्स को निराश नहीं किया है। यही कारण कि Boomerang को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं। लेकिन फिल्म की लीक से फैन्स और मेकर्स दोनों को धक्का लगा है।
Boomerang फिल्म रिलीज के पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल हो रही थी। लेकिन पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स की चपेट में आने से फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। हालांकि अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन को देखकर फैन्स बेहद निराश हैं। लीक के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि अब Boomerang की कमाई की रफ्तार रूक सकती है। दरअसल लोग सोशल मीडिया पर फिल्म का पाइरेटेड लिंक वायरल कर रहे हैं।
हैरानी कि बात यह है कि तमिलरॉकर्स ने Boomerang फिल्म का HD प्रिंट लीक किया है। इसके अलावा तमिलरॉकर्स ने फिल्म को फ्री में देखने के अलावा डाउनलोड करने का भी दावा किया है। तमिलरॉकर्स लगातार कॉलीवुड फिल्मों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। एक के बाद एक नई फिल्मों को लीक कर मेकर्स को भारी नुकसान भी पहुंचा रहा है। बीते कुछ समय में रिलीज हुई बड़ी और छोटी फिल्मों को तमिलरॉकर्स ने अपना शिकार बनाया ही है।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)