Tamilrockers Leaks 90 ml Full movie : 90 ml तमिल फिल्म को पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। अनीता उदीद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बिग बॉस तमिल फेम उविया लीड भूमिका में हैं। पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने नई रिलीज 90 ml को अपना शिकार बनाते हुए फिल्म के कॉपीराइडेट कंटेंट को गैरकानूनी रूप से लीक कर दिया है। फिल्म के लीक हो जाने से फिल्म मेकर्स को गहरा सदमा लगा है। माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में जबरदस्त असर पड़ सकता है।
बीते कुछ समय में तमिलरॉकर्स ने कई फिल्मों को लीक किया है, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू और अन्य भाषाओं की फिल्में शामिल हैं। तमिलरॉकर्स पहले नई रिलीज फिल्म के ब्लर प्रिंट को लीक करता है, उसके बाद फिल्म का एचडी प्रिंट लीक कर उसे फ्री में डाउनलोड करने का भी दावा करता है। फिल्म को पाइरेसी से बचाने के लिए मेकर्स की ओर से उठाए जा रहे कदम सफल नहीं हो रहे हैं। तमिलरॉकर्स मेकर्स की सुरक्षा में सेंध मारते हुए फिल्म को रिलीज वाले दिन ही लीक कर देता है। इसके अलावा तमिलरॉकर्स दक्षिण भारतीय फिल्मों को भी लीक करने के लिए कुख्यात है।
फिल्मों को तमिलरॉकर्स की चपेट से बचाने के लिए मद्रास हाईकोर्ट ने गैरकानूनी वेबसाइट के डोमेन रद्द करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद करीब 12 हजार वेबसाइट्स के डोमेन रद्द किये गए थे। जिसमें केवल 2 हजार डोमेन तमिलरॉकर्स के शामिल थे। हालांकि तमिलरॉकर्स अपनी हरकतों से बाज न आते हुए फिल्म को अपने नए डोमेन से लीक कर ही देता है। बता दें कि 90 ml को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हासिल हुई हैं। ट्रेड पंडितों का मानना है कि लेस्बियन कपल के बीच इंटीमेट सीन्स होने के चलते फिल्म दर्शकों को निराश कर सकती है।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)