Will Tamilrockers Ban Leaks Movie Online: कुख्यात पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) पर बैन लगाने का दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया है। सलमान, शाहरुख से लेकर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत तक की नई रिलीज को लीक (Leak) करने वाले तमिलरॉकर्स को लेकर कोर्ट ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को निर्देश दिया है कि वह तमिलरॉकर्स, कैटमूवीज, EZTVऔर लाइमटॉरेंट जैसी पाइरेटेड वेबसाइट्स को सर्विस देना बंद करे। इन वेबसाइट्स पर गैर कानूनी प्रसारण और नेटफ्लिक्स जैसी टीवी सीरीज के डिस्टि्ब्यूटशन का आरोप है। जस्टिस संजीव नरूला ने अंतरिम रिपोर्ट में ISPs को आदेश दिया है कि वह इन पाइरेटेड वेबसाइट्स के URL और IP एड्रेस को ब्लॉक करें।

कोर्ट ने यह निर्देश यूएस बेस्ड एंटरटेनमेंट कंपनी वॉर्नर ब्रॉस की ओर दायर की गई याचिका के बाद दिए हैं। याचिका में वॉर्नर ने बताया कि ये वेबसाइट्स उनका ओरिजनल कटेंट चुराने के अलावा स्ट्रीम, रीप्रोड्यूस और डाउनलोड करने के लिए भी लोगों को उपलब्ध करा रही हैं।

[bc_video video_id=”6071907419001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बता दें कि तमिलरॉकर्स एक कुख्यात पाइरेटेड वेबसाइट है। यह रिलीज होने वाली नई फिल्मों को अपना निशाना बनाते हुए रिलीज वाले दिन ही लीक कर देती है। फिल्मों को लीक करने के अलावा तमिलरॉकर्स उन्हें मुफ्त में डाउनलोड या फिर देखने की सुविधा भी उपलब्ध कराती है। तमिलरॉकर्स की इस हरकत से फिल्म के निर्माताओं को भारपी चपत लगती है। दरअसल लीक होने के बाद लोग फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने की बजाए ऑनलाइन सर्च करते हैं।

तमिलरॉकर्स ने हाल ही में रिलीज हुई कंगना रनौत स्टार ‘जजमेंटल है क्या’, शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ और सलमान खान की ‘भारत’ को निशाना बनाया था। इसके अलावा यह साउथ स्टार विजय देवराकोंडा की खास फिल्म डियर कॉमरेड को भी रिलीज वाले दिन ही लीक कर चुका है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब तमिलरॉकर्स पर कार्रवाई की गई है, इसके पहले रजनीकांत की 2.0 की रिलीज के वक्त कोर्ट ने पाइरेटेड वेबसाइट्स के डोमेन रद्द करने का निर्देश दिया था। इस कार्रवाई में तमिलरॉकर्स के 2 हजार डोमेन हटाए गए थे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)