Tamilrockers Leaks Shubh Mangal Zyada Saavdhan Full movie online to Download: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ सिनेमाघरों में अच्छी खासी कमाई जुटा रही है। लेकिन फिल्म को तमिलरॉकर्स की नजर लग गई है। जी हां, तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म को ऑनलाइन लीक कर डाला है। अब इसका प्रभाव आयुष्मान की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पड़ सकता है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब आयुष्मान की फिल्म ऑनलाइन लीक की गई हो। इससे पहले भी तमिलरॉकर्स ने आयुष्मान की फिल्में लाइन से लीक की हैं। आयुष्मान की फिल्म बाला, ड्रीम गर्ल, अंधाधुन, शुभ मंगल सावधान, बधाई हो, विक्की डोनर, बरेली की बर्फी, दम लगाके हैशा, मेरी प्यारी बिंदू, नौटंकी साला, बेवकूफियां, हवाईजादा जैसी तमाम फिल्में तमिलरॉकर्स ने लीक कीं।
अब इस बार आयुष्मान की 21 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म Shubh Mangal Zyada Saavdhan भी ऑनलाइन लीक कर दी गई है। तमिलरॉकर्स अधिकतर नई रिलीज फिल्म के साथ ऐसा करता है, जिससे न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर इसका गहरा असर पड़ता है, बल्कि कलाकारों औऱ फिल्म से जुड़े कितने ही लोगों की मेहनत खराब होती है। बड़े पर्दे पर फिल्म की बारीकियां दिखाई देती हैं। सिनेमेटोग्राफी से लेकर कहानी, अदाकारी आदि सब। लेकिन मोबाइल पर घर घटिया प्रिंट पर फिल्म देखने से इन सबकी मेहनत को नजरअंदाज कर दिया जाता है।
इससे पहले शाहरुख खान, रजनीकांत जैसे बड़े बड़े सुपरस्टार की फिल्में भी तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक की हैं। तमिलरॉकर्स एक पाइरेसी साइट है जो कि नई नई फिल्मों पर अपना प्रकोप दिखाती है, उन्हें ऑनलाइन लीक करके मुनाफा कमाती है।
इस वेबसाइट से फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का चूना लग रहा है। सरकार से बॉलीवुड जगत के तमाम लोगोंने मिलकर इस बारे में स्पेशल मीटिंग भी की थी, कि इस ओर ध्यान दिया जाए। ऐसे में सरकार ने इस तरह की साइट्स पर प्रतिबंध भी लगाया लेकिन हर बार ये पाइरेसी साइट्स नई नई डोमेन के साथ वापसी करती हैं और फिल्मों को लीक करती हैं।