Tamilrockers Website can Leaks rajinikanth darbar full movie online to download: रजनीकांत की फिल्म दरबार को तमिलरॉकर्स ने लीक कर डाला है। इस फिल्म को लेकर पहले से ही ऐसे अंदाजे लगाए जा रहे थे कि फिल्म लीक हो सकती है और हुआ भी ऐसा ही। फिल्म को तमिलरॉकर्स (TamilRockers) ने ऑनलाइन लीक कर डाला। बता दें, फिल्म को लेकर फैंस काफी प्रोटेक्टिव नजर आ रहे थे।
रजनी फैंस तो ट्विटर पर मूवी लीक करने वालों को धमका रहे थे- ‘खबरदार अगर जो थलाइवा की फिल्म लीक की तो’। तो किसी ने कहा- रजनीकांत की फिल्म दरबार को नजर उठाकर भी मत देखना।’ तो कोई बोला- तमिलरॉकर्स तुम्हारी कंप्लेंट कर डालेंगे तुम्हें बैन करा देंगे।’
फैंस इस हद तक रजनीकांत की फिल्म को लेकर इमोशनल नजर आए थे। लेकिन फिर भी फिल्म तमिलरॉकर्स द्वारा ऑनलाइन लीक कर दी गई। बता दें, तमिलरॉकर्स ऐसी पायरेसी ग्रुप वेबसाइट है जो फिल्मों को रिलीज के दिन ही लीक करने का कारनामा कर देती है।
दरबार एक बड़ी बजट की फिल्म है लिहाज मेकर्स लेकर फैंस तक इसके लीक होने की आशंका से पहले ही घिरे हुए थे। इससे पहले भी रजनीकांत की पिछली मूवी पेट्टा को इस वेबसाइट ने लीक करने से परहेज नहीं किया था। इसी को लेकर थलाइवा के फैंस वेबसाइट को फिल्म से दूर रहने की चेतावनी देते दिख रहे थे। लोगों ने ट्वीटरपर इस वेबसाइट को चेतावनी देते हुए लिखा – तमिलरॉकर्स और नकली विकिपीडिया निर्माता कृपया दरबार से दूर रहें। मुझे याद है किसी ने पेटा के साथ ऐसा ही किया था। पहले दिन ही फिल्म लीक कर दी गई थी।
TAMILROCKERS & Fake Wikipedia creators – Please stay away from #Darbar . I remember With Petta, someone posted the whole story in wiki – day 1 . Even with all these nonsense, THALAIVAR FANs will still watch it atleast 5-10 times in theaters. MIND IT ! #DarbarUSA #DarbarFDFS pic.twitter.com/9u1VfnDtHi
— “Raj”ini Siva (@rajsviewfinder1) January 6, 2020
वहीं फिल्म को लेकर मलेशियाई कंपनी डीएमवाई क्रिएशन्स एसडीएन बीएचडी ने मद्रास हाईकोर्ट में फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ याचिका दायर किया था। यह याचिका फिल्म कंपनी को बकाया राशि भुकतान करने के लिए किया था। जो 23 करोड़ के करीब था। फिल्म पर रोक की बात कही गई थी लेकिन कोर्ट ने इससे इंकार कर दिया। हालांकि मलेशिया में यह फिल्म तभी रिलीज होगी जब फिल्म कंपनी बकाया राशि चुकता कर देगी।
बता दें दरबार फिल्म को एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है। यह फिल्म एक पुलिस एक्शन ड्रामा है। फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर मुंबई में की गई है। नयनतारा प्रमुख महिला हैं। सुनील शेट्टी और प्रतीक बब्बर दरबार में एक खलनायक की भूमिका में दिखेंगे।