तमिल सिनेमा से बुरी खबर सामने आ रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री के फेमस निर्देशक और फिल्म निर्माता विक्रम सुगुमारन का सोमवार को निधन हो गया। उनकी मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है। वह 47 साल के थे और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गआ। इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट्स के अनुसार लिखा, फिल्म निर्माता बस से मदुरै से चेन्नई जा रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।
तमिल फिल्म उद्योग से कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर श्रद्धांजलि दी। इसमें अभिनेता शांतनु भाग्यराज जैसे स्टार्स शामिल हैं। उन्होंने विक्रम के साथ कई तस्वीरें साझा की और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “Rip प्यारे भाई विक्रम मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा है और हर पल को हमेशा संजो कर रखूंगा। बहुत जल्दी चले गए। आप हमेशा याद रहेंगे।’
वहीं, अभिनेता कायल देवराज ने भी विक्रम को एक्स पर पोस्ट लिखकर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने जानकारी दी कि विक्रम सुगुमारन का शव चेन्नई में उनके घर लाया गया और बाद में पास के कब्रिस्तान में दफनाया गया। विक्रम के निधन की खबर पर अविश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैं वास्तव में इस खबर पर विश्वास नहीं कर सका।’
विक्रम सुगुमारन का फिल्मी करियर
बहरहाल, अगर विक्रम सुगुमारन के फिल्मी करियर की बात की जाए तो उन्होंने इसकी शुरुआत दिग्गज फ़िल्मकार बालू महेंद्र के सहायक निर्देशक के रूप में की थी। उन्होंने ‘माधा यानाई कूटम’ (2013) से निर्देशन में डेब्यू किया था और इसकी क्रिटिक्स की ओर से काफी तारीफ की गई थी। कुछ सालों तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद, उन्होंने 2023 में ‘रावण कोट्टम’ के साथ वापसी की थी, जिसमें शांतनु, आनंदी, प्रभु और इलावरसु अहम रोल में थे। उनकी वापसी के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे लेकिन, उनकी कमबैक फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई थी।