Sathru Tamil Full Movie Leaked: तमिल फिल्म ‘शत्रु’ रिलीज के कुछ दिनों के बाद तमिलरॉकर्स पर ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा था। ऐसे में माना जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल होगी, लेकिन फिल्म के लीक के बाद मेकर्स को गहरा सदमा लगा है। ऑनलाइन लीक के कारण लोग फिल्म को सिनेमाघरों में देखने की बजाय तमिलरॉकर्स पर सर्च कर रहे हैं।
नवीन नाजुदान के निर्देशन में बनी ‘शत्रु’ फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। फिल्म में साउथ एक्टर काथिर ने पुलिसकर्मी का रोल अदा किया है। जो पांच सौ अपराधियों को न्याय दिलाने की कोशिश करता है। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू हासिल नहीं हुए थे। फिल्म समीक्षकों का कहना था कि थ्रिलर के लिहाज से फिल्म में थोड़ी कमी है। तमिलरॉकर्स इसके पहले भी कई बड़ी फिल्मों जैसे NTR: Mahanayakudu, ‘ओरू अदार लव’, ‘टोटल धमाल’, ‘लुका-छुपी’, ‘बदला’ और ‘मणिकर्णिका’ को भी लीक कर चुका है। बीते साल पाइरेटेड वेबसाइट ने रजनीकांत की फिल्म 2.0, काला और अजीत की ‘विश्वासम-2’ को अपना शिकार बनाया था।
तमिलरॉकर्स बीते काफी समय से फिल्मों को लीक कर रहा है। मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी तमिलरॉकर्स पर रोक लगा पाना मुश्किल हो रहा है। कोर्ट ने कुछ समय पहले 12 हजार गैर कानूनी वेबसाइट्स के डोमेन रद्द करने का आदेश दिया था। जिसमें केवल 2 हजार डोमेन तमिलरॉकर्स के ही रद्द किये गए थे। हालांकि तमिलरॉकर्स नई रिलीज को नए डोमेन के साथ लीक करने में लगातार सफल हो रहा है। लीक के चलते फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

