हाल के दिनों में दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाइरेसी का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया है। फिल्म जगत और कई निर्माता अपनी फिल्मों की पाइरेसी से परेशान हैं। अब फिल्म मेकर्स के लिए राहत की बात यह है कि तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल यानी टीएफपीसी ने तय किया है कि वो पाइरेसी के मामलों को खुद देखेगी। पाइरेसी के खिलाफ बड़ा कदम हुए टीएफपीसी ने टॉरेंट और तमिल रॉकर्स समेत कई Domains को सस्पेंड कर दिया है। अभी हाल ही में दो तमिल फिल्में वडा चेन्नई और संदाकोज़ी 2 पाइरेसी की शिकार हुई हैं। यह दोनों फिल्में रिलीज के एक दिन बाद ही टॉरेंट और तमिल रॉकर्स वेबसाइट पर उपलब्ध हो गई थीं।

बीते 20 अक्टूबर को टीएफपीसी ने ऐसे सभी Domains की लिस्ट जारी की है जिन्हें पाइरेसी की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें goldminesmovis.online, tamildbox.online, tmvplay.fun इत्यादि शामिल हैं। हाल के दिनों में ऐसा कई बार हुआ है जब कोई फिल्म रिलीज के पहले या फिर रिलीज के पहले ही दिन ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे फिल्म मेकर्स को कई बार भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है। अब ऐसी उम्मीद है कि ऐसे Domains को सस्पेंड करने के बाद इसपर कुछ लगाम लग सकेगा।

फिल्म वडा चेन्नई के लेखक और निर्देशक वेटरीमारन हैं। फिल्म में अभिनेता धनुष और सामुथीराकानी लीड रोल में है। फिल्म में अमीर, एंड्रिया, किशो, और पवन समेत अन्य कलाकारों ने भी काम किया है। यह फिल्म एक गैंगस्टर की जिदंगी पर आधारित है। बड़े स्टारकास्ट की फिल्म होने की वजह से इस फिल्म निर्माताओं को इससे बड़ी उम्मीद थी। लेकिन फिल्म के पाइरेसी का शिकार हो जाने के बाद इसके निर्माताओं को बड़ा झटका लगा है।

आपको बता दें कि फिल्मों की पाइरेसी की समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है। हालांकि देश में पाइरेसी के खिलाफ कानून भी है। कॉपीराइट एक्ट 1957 के मुताबिक इस कानून का उल्लंघन करने पर आपको छह महीने या उससे ज्यादा की जेल हो सकती है। इतना ही नहीं ऐसा करने वालों को पचास हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।