तमिल एक्टर-डायरेक्टर सरण राज की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये हादसा 8 जून को चेन्नई में हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो तमिल एक्टर पलानियप्पन की कार से टक्कर लगने के कारण एक्टर का निधन हुआ है। सरण अपनी बाइक पर सवार थे और अन्य एक्टर नशे की हालत में धुत कार से आ रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ और सरण की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पलानियप्पन को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक 8 जून की रात करीब 11:30 बजे आरकोट रोड से बाइक पर जा रहे थे, तभी अन्य एक्टर की कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कहा जा रहा है कि सरण ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण उनके सिर पर गहरी चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क से गुजर रहे लोगों ने तुरत पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक्टर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि सरन राज ने वेट्री मारन की मशहूर फिल्म ‘वडा चेन्नई’ में भी असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। वह ‘वडा चेन्नई’ और ‘असुरन’ में अभिनय भी कर चुके हैं।