तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि तमिल की जानी मानी अभिनेत्री पॉलीन जेसिका उर्फ दीपा की चेन्नई में 18 सितंबर को मौत हो गई है। साउथ फिल्म ‘वैधा’अभिनेत्री पॉलीन को कथित तौर पर उनके घर में ही मृत पाया गया है। उनका शव अपने ही अपार्टमेंट में पंखे से लटका हुआ पाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि निजी जिंदगी में परेशानी के कारण पॉलीन ने आत्महत्या की।

अपार्टमेंट में मिला शव

एक्ट्रेस चेन्नई के विरुगंबाक्कम मल्लिकाई एवेन्यू में अकेली रहती थीं। रविवार, 18 सितंबर को अपने अपार्टमेंट में उनका शव पंखे से लटका पाया गया। पुलिस को जेसिका के पड़ोसियों ने मौत की सूचना दी थी। पुलिस जांच में जुटी हुई है और शव को पहले पोस्टमार्टम के लिए किलपौक राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया। बाद में पुलिस ने एक्ट्रेस के परिजनों को सूचना दी और शव को आंध्र प्रदेश भेज दिया। कई रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दीपा के माता-पिता उसकी इच्छा के विरुद्ध उसे शादी करने के लिए मजबूर कर रहे थे।

पॉलीन ने लेटर में क्या लिखा है?

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। पॉलीन ने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए। मैंने जीवनभर केवल एक ही व्यक्ति से प्यार किया है। हालांकि लेटर में एक्ट्रेस ने उस व्यक्ति का जिक्र नहीं किया गया है। पुलिस ने कहा कि हम जानी मानी एक्ट्रेस पॉलीन जेसिका की कथित आत्महत्या की हर एंगल से जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी की मदद ले रहे हैं।

मौके से मिली एक्ट्रेस की डायरी

वहीं पुलिस को मौके से एक एक्ट्रेस की डायरी भी बरामद हुई है। डायरी में एक्ट्रेस ने लिखा था कि मुझे जीना पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि मेरा साथ देने वाला कोई नहीं है। साथ ही उन्होंने डायरी में लिखा था कि मुझे एक ऐसे व्यक्ति से प्यार है जिसने कभी मुझे स्वीकार नही किया। इसलिए मैं अपनी जीवन समाप्त करना चाहती हूं। बता दें पुलिस डायरी में लिखी बातों के आधार पर जांच कर रही है।