बॉलीवुड में इन दिनों आए दिन शहनाइयां बजने की खुशखबरियां आ रही हैं। हाल ही में खबर आई कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस से सगाई कर चुकी हैं और जल्द शादी करने वाली हैं। इसके अलावा अब एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी शादी करने के मूड में नजर आ रही हैं। जी हां, तमन्ना भाटिया अब तक बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ फिल्म एंटरटेनमेंट में भी नजर आई थीं। वहीं एक्ट्रेस जल्द ही प्रभू देवा के एक प्रोजेक्ट में भी नजर आएंगी।

अपने करियर के कमजोर मोड पर खड़ीं एक्ट्रेस भी अब शादी के बारे में सोच विचार कर रही हैं। सोर्स के मुताबिक- तमन्ना यूएस बेस्ट एक डॉक्टर से शादी करने जा रही हैं। उनकी शादी लव कम अरेंज मैरिज होगी। इतना ही नहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने अपना ब्राइडल शूट भी करवाया है। वहीं अब जल्द ही तमन्ना की फैमिली भी इस बारे में खुलासा करेगी। वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, बाहुबली एक्ट्रेस अगले साल शादी करने जा रही है। तमन्ना के होने वाले पति अमेरिका के एक डॉक्टर फिजिशएन हैं।

India Couture Week 2018, kangana in ramp walk, gorgeous looking Kangana Ranaut, Kangana Ranaut Walking in ramp, check out the pictures of queen actress Kangana, Kangana Ranaut, entertainment news, bollywood news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, entertainment news, bollywood news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news

वहीं तमन्ना ने इन खबरों पर लगाम लगाते हुए कहा है कि वह अभी शादी नहीं कर रही हैं। इस पर तमन्ना कहती हैं कि ‘पहले कोई एक्टर था, कल कोई क्रिकेटर होगा। आज एक डॉक्टर है। मुझे अह ऐसा लग रहा है कि जैसे में हसबेंड की शॉपिंक करने निकली हूं। मैं ‘सिंगल’ ही ठक हूं, मेरे परिवार वाले मेरे लिए कोई लड़का नहीं ढूंढ रहे।’

एक इंटरव्यू में तमन्ना की मम्मी रजनी भाटिया ने कहा था कि तमन्ना का होने वाला पति उनसे बहुत प्यार करता है। बता दें, फिलहाल इस बारे में तमन्ना की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है।

 

https://www.jansatta.com/entertainment/