साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज-2’ और एक्टर विजय वर्मा के साथ लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी डेटिंग को कंफर्म किया है। उन्होंने एक्टर को अपना ‘हैप्पी प्लेस’ बताया। इसी बीच एक्ट्रेस विजय वर्मा के साथ किसिंग सीन को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज-2’ में उनके साथ पर्दे पर किसिंग सीन करके अपना 18 साल पुराना ‘नो किसिंग रूल’ तोड़ दिया। ऐसे में सवाल उठने लगे थे कि उन्होंने एक्टर के लिए ये रूल तोड़ दिया है। अब तमन्ना ने इस मामले को लेकर सच्चाई बताई है।
तमन्ना भाटिया ने फिल्म कंपेनियन से हाल ही में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ‘नो किसिंग पॉलिसी’ के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘वो खुद को उन लोगों में से मानती थीं, जो पर्दे पर इंटीमेट सीन को देखकर अक्सर ये कहती हैं कि वो कभी भी ये सब पर्दे पर नहीं करेंगी। उन्होंने सोच लिया था कि वो स्क्रीन पर किस नहीं करेंगी।’ इतना ही नहीं तमन्ना खुद को वो इंसान मानती हैं कि जिसे उस ढांचे से बाहर निकवने की जरूरत बताती हैं।
पब्लिसिटी के लिए तोड़ा ‘नो किसिंग रूल’?
तमन्ना इंटरव्यू में आगे बताती हैं कि ‘भारत एक विशाल देश है। कई हिस्सों में अभी इसका विकास होना बाकी है। ऐसे में वो नहीं चाहती हैं कि उनकी सोच उन्हें रोके। अपने किसिंग सीन को तमन्ना क्रिएटिविटी (स्क्रिप्ट की डिमांड) बताती हैं। उन्होंने कोई पब्लिसिटी के लिए अपना 18 साल पुराना रूल नहीं तोड़ा है।’ वहीं, एक्ट्रेस के फैंस का उनके किसिंग को लेकर कहना है कि उन्होंने 18 साल पुराना ‘नो किसिंग रूल’ अचानक से इसलिए तोड़ दिया क्योंकि उन्हें इसमें अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ किसिंग सीन देना था।
इस वेब सीरीज में नजर आएंगी तमन्ना
इसके अलावा तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस ‘लस्ट स्टोरीज-2’ के अलावा ‘जी करदा’ में भी नजर आने वाली हैं। वो इसकी तैयारी में जुट गई हैं। इसका निर्देशन अरुणिमा शर्मा कर रही हैं। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इस वेब सीरीज में उनके साथ सुहेल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, सायन बनर्जी, और संवेदना सुवालका, सिमोन सिंह और मल्हार ठाकर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
FAQs
Q.1 तमन्ना भाटिया का असली पति कौन है?
तमन्ना भाटिया अभी सिंगल हैं और इन दिनों एक्टर विजय वर्मा को डेटिंग की वजह से चर्चा में हैं।
Q.2 तमन्ना भाटिया का जन्म कब हुआ था?
तमन्ना भाटिया का जन्म 21 दिसंबर, 1989 को हुआ था। वो 33 साल की हैं।