Tamannaah Bhatia On How to Shoot Intimate Scenes: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उन्हें स्क्रीन पर बोल्ड से लेकर अध्यात्मिक तक के रोल प्ले करते हुए देखा गया है। उन्होंने ‘बाहुबली’, ‘लस्ट स्टोरीज 2’ और ‘ओडेला 2’ जैसी फिल्मों के जरिए साध्वी और बोल्ड किरदारों में नजर आ चुकी हैं। ऐसे में अब वो अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने फिल्मों में दिखाए जाने वाले इंटीमेट सीन्स पर बात की है।
दरअसल, तमन्ना भाटिया ने हाल ही में द लल्लनटॉप से बात की और इस दौरान उन्होंने बताया कि ये कितना गलत है कि एक्टर्स को इसके लिए शर्मिंदा किया जाता है। तमन्ना ने ये भी बताया कि सेट पर ये शूट करना कितना मैटेरियलिस्टिक होता है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके भी ये नया है। वो कहती हैं कि जब सेट पर होते हैं तो पास में इंटीमेसी को-ऑर्डिनेटर होते हैं। उन्होंने बताया कि वहां कैमरामैन, डायरेक्टर-टीम सब होते हैं।
इंटीमेसी के लिए होता है को-ऑर्डिनेटर
तमन्ना भाटिया ने इंटीमेट सीन को लेकर कहा कि ये वैसे ही है जैसे कॉफी का कप उठाकर कॉफी का सिप ले रही हों। ये सब डिसाइडेड है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो पूरा कोरियोग्राफ होता है, सब सिंपल है। सबको पता होता है कि क्या करना है और क्या नहीं। तमन्ना ने बताया कि इंटीमेसी को-ऑर्डिनेटर का काम इतना ही होता है कि अगर कोई किसी सीन को करने में कंम्फर्टेबल नहीं है तो वो सुलझा लिया जाए। दोनों अपनी-अपनी मर्जी से उसे बता सकते हैं लेकिन ये किसी भी उस चीज की तरह है, जिसे कोरियोग्राफ किया जाता है। जैसे डांस-फाइट या कुछ और।
इंटीमेट सीन के लिए गिल्ट महसूस कराया जाता है- तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया ने आगे बताया कि इसी वजह से अभी तक जितने भी सीन्स उन्होंने किए हैं उन्हें कोई बहुत इंटेंस नहीं लगा। क्योंकि पहले ही उस पर बात हो चुकी होती है, जिससे चीजें नॉर्मल हो जाती हैं। एक्ट्रेस ने आगे इंटीमेसी को लेकर होने वाली एक्टर्स की आलोचना को लेकर कहा कि जब लोग किसी चीज को समझ नहीं पाते हैं तो वो शर्म और गिल्ट महसूस कराते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने सोच को इतना घटिया कर लिया है कि बेहद पवित्र चीज को ही गंदी नजर से देखते हैं। उनका कहना है कि ये चीजें ना हो तो कोई दुनिया में नहीं होता है। तमन्ना ने कहा कि एक्टर्स को शर्म महसूस कराई जाती है कि उन्होंने कुछ गलत कर दिया है। इसलिए समझ नहीं आता लोग क्यों फिल्म के डायरेक्टर के विजन को समझ नहीं पाते हैं?
बहरहाल, अगर तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘ओडेला 2’ में देखा गया था। ये एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसमें एक्ट्रेस ने साध्वी का रोल प्ले किया था। इसके अलावा भी उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में और सीरीज हैं, जिसमें वो नजर आने वाली हैं। Rakhi 2025: ‘धागों से बांधा’, राखी से पहले वायरल हुआ अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल का रक्षाबंधन सॉन्ग, 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा VIDEO