बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है। मेकर्स फिल्म में आइमट सॉन्ग के लिए बेहतरीन एक्ट्रेस की एंट्री करवाते हैं, और फिल्म से ज्यादा चर्चा में वह गाना आ जाता है। ऐसा ही एक हिट गाने ने यूट्यूब पर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है, क्योंकि व्यूज के मामले में सॉन्ग ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया है। आइए इसकी डिटेल्स विस्तार से जानते हैं।
स्त्री 2 फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली। इतना ही नहीं, इसके गाने ‘आज की रात’ पर सिनेमाघरों में खूब सीटियां बजी थी, और लोगों ने यूट्यूब पर भी इस धमाकेदार पार्टी सॉन्ग को खूब सुना। बी टाउन की मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने डांस स्टेप्स की बदौलत इस गाने की पॉपुलैरिटी को बढ़ाने का काम किया। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म के इस गाने की खूब चर्चा हुई। अब इस गाने ने यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज हासिल कर नया रिकॉर्ड बना दिया है।
आज की रात गाने की सफलता पर तमन्ना ने जाहिर की खुशी
तमन्ना भाटिया ने अपने डांस नबंर आज की रात की सफलता पर खुशी जाहिर की। इस गाने के 1 बिलियन यानी 100 करोड़ व्यूज आधिकारिक तौर पर हासिल करने के एक्ट्रेस ने लिखा, ‘पहले व्यू से लेकर 1 बिलियन व्यूज तक। आप सभी के प्यार के लिए दिल से शुक्रिया।’ एक्ट्रेस की पोस्ट की चर्चा भी सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें: ऑस्कर जीतने के बाद भी संघर्ष? 8 साल में एआर रहमान को मिले बस इतने हिंदी प्रोजेक्ट
‘आज की रात’ गाने की डिटेल्स के बारे में बात करें, तो श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म के गाने को तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया। सॉन्ग को मधुबंती बागची और दिव्या कुमार ने मिलकर गाया। वहीं, अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। इसके अलावा, सचिन-जिगर ने गाने को म्यूजिक दिया है।
बता दें कि तमन्ना भटिया के डांस नंबर से पहले भी कई भारतीय गानों ने यूट्यूब पर 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है। इस लिस्ट में भक्ति से लेकर कई रीजनल गानों का नाम भी शामिल है।
