तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है। तमन्ना ने विजय को अपना हेप्पी प्लेस बताया है वहीं विजय का कहना है कि उनकी लाइफ में बहुत सारा प्यार है। जहां दोनों सोशल मीडिया पर अपने प्यार भरे पीडीए से फैंस का ध्यान बंटोर रहे हैं। वहीं विजय ने हाल ही में तमन्ना के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया और बताया कि कैसे तमन्ना ने उनके लिए अपनी नो किसिंग पॉलिसी तोड़ दी थी।

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने हाल ही में अपने रोमांटिक रिश्ते को स्वीकार किया है और अब इस जोड़े को इस बारे में बात करने में कोई झिझक नहीं है। एक एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में विजय ने बताया कि तमन्ना के साथ उनकी पहली मुलाकात कहां हुई थी।

एक्टर ने बताया कि सुजॉय घोष के दफ्तर में वह पहली बार तमन्ना से मिले थे। ये मुलाकात ‘लस्ट स्टोरी 2’ के लिए थी, क्योंकि सुजॉय घोष ने ही लस्ट स्टोरी को डायरेक्ट किया है।

विजय ने कहा कि दोनों ने तभी बात शुरू हो गई थी जब ने उनसे कहा था कि वह पिछले 17 सालों से काम कर रही हैं और उन्होंने हमेशा अपने कॉन्ट्रैक्ट में नो-किस पॉलिसी रखी है। विजय ने बताया कि तमन्ना ने उन्हें बताया था कि इससे पहले उन्होंने पहले ऐसा कुछ नहीं किया है और विजय पहले अभिनेता होंगे जिन्हें वह स्क्रीन पर किस करेंगी। इस पर विजय ने बस ‘थैंक यू’ कहकर जवाब दिया था।

आपको बता दें कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में, तमन्ना से पूछा गया कि वह अपने पार्टनर में सबसे अट्रेक्टिव क्या लगता है। इसके जवाब में तमन्ना ने कहा था ‘सब कुछ।’ अपने प्यार को जाहिर करते हुए तमन्ना ने विजय की तारीफों के पुल बांधे थे। उन्होंने कहा था कि विजय एक अद्भुत व्यक्ति हैं, जिनके साथ वह खुश महसूस करती हैं।