सेनू रामासाम्य के निर्देशन में बनी फिल्म Kanne Kalaimaane तमिलरॉकर्स द्वारा ऑनलाइन लीक कर दी गई है। फिल्म में Udhayanidhi Stalin और तमन्ना शर्मा मेन लीड रोल में हैं। हाल ही में ये फिल्म पाइरेसी वेबसाइट का निशाना बनी है। इस फिल्म के कॉपीराइडेट कंटेंट को तमिलरॉकर्स द्वारा इलीगली ऑनलाइन सर्व कर दिया गया। Kanne Kalaimaane तमन्ना के करियर की 50वीं फिल्म है। फिल्म में तमन्ना और Udhayanidhi के अलावा, Vadivukkarasi और पूरामू भी सपोर्टिंग रोल में हैं। इस फिल्म में शंकर राजा ने म्यूजिक दिया है और Vairamuthu ने लिरिक्स लिखे हैं।
बता दें, इस साल लीक हुईं कई हिट फिल्मों की लिस्ट में तमन्ना की इस फिल्म का नाम भी शामिल हो गया है। इससे पहले साउथ की और भी कई फिल्में पाइरेसी साइट्स द्वारा लीक कर दी गई थीं। रजनीकांत की 2.0, टैक्सीवाला, काला, विजय की सरकार, पेट्टा जैसी सुपरहिट फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर दिया गया था। इस वजह से इन फिल्मों के मेकर्स को फिल्में लीक होने की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इसके अलावा बॉलीवुड की फिल्में भी तमिलरॉकर्स के निशाने पर रहती हैं। कुछ वक्त पहले आई विक्की कौशल की हिट फिल्म उरी, अनुपम खेर की द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर, रणवीर सिंह की हिट फिल्म गली बॉय, जैसी फिल्मों को भी ऑनलाइन लीक का सामना करना पड़ा था।
फिल्मों के लीक होने से फिल्ममेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। साथ ही कलाकारों की मेहनत पर भी पानी फिरता है। ऐसे में फिल्मजगत के दिग्गजों ने इस बाबत पाइरेसी साइट्स को कंट्रोल करने के लिए खासा इंतजाम भी किए। लेकिन तमिलरॉकर्स को बैन करने के बाद भी पाइरेसी साइट्स नए डॉमेन से फिल्में लीक करना शुरू कर देती है। फिलहाल तमिलरॉकर्स सिनेमाजगत के गले की हट्टी बना हुआ है।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

