तालिबान अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर काबिज़ हो चुका है। खबर है कि देश से भागे राष्ट्रपति अशरफ गनी ने संयुक्त अरब अमीरात में शरण ली है। यूएई के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। अफ़ग़ानिस्तान मुद्दे पर ही बहस के दौरान एक डिबेट शो में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो तालिबान की सत्ता वाले अफ़ग़ानिस्तान को मानती है या नहीं। उनकी बातों का बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जवाब दिया जिसके बाद दोनों में तीखी बहस देखने को मिली।
आज तक के डिबेट शो, ‘दंगल’ में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘हमारी सरकार ने तालिबान से दोहा में बात की है। हमारी सरकार अमेरिका से तालिबान की बातचीत का भी हिस्सा थी और हो सकता है कि हमारी सरकार तालिबान से आगे कूटनीतिक रिश्ता रखे। अगर मोदी जी कल को तालिबान के हेड से मिलते हैं तो क्या हम उसे देशद्रोह कह देंगे? मुझे लगता है कि सरकार को तुरंत देश को भरोसे में लेकर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए कि क्या हम अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर काबिज़ तालिबान को मानते हैं या नहीं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘जो उन्होंने पहले बेटियों के साथ किया वो बर्बरता है, क्रूरता है, अमानवीय है लेकिन सरकार को स्पष्ट करना पड़ेगा कि सरकार का तालिबान से क्या संबंध है। विदेश नीति विपक्ष नहीं तय कर सकती, वो सरकार को करना पड़ेगा।’
उनकी बात पर संबित पात्रा ने शो की एंकर चित्रा त्रिपाठी से कहा, ‘चित्रा जी, मैं आपको समझाता हूं। वो बात जो हम पांच लोग बैठकर डिबेट में समझ जाते हैं वो मोदी जी और हमारी सरकार नहीं समझ पाती? सरकार ने स्टैंड तो क्लियर किया है। यूएनएससी में कहा है कि किसी भी कीमत पर अफ़ग़ानिस्तान की भूमि पर तालिबान आतंकवादी अड्डा नहीं बनाए और दूसरे देश के आतंकवाद को अपनी जमीन पर प्रश्रय न दे।’
संबित पात्रा ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में फंसे एक एक भारतीय को सरकार बचाएगी फिर अपना स्टैंड क्लियर करेगी। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। संबित पात्रा की बातों पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘मुझे लगा गंभीर विषय पर परिपक्वता से बात होगी, तुच्छ राजनीति नहीं होगी लेकिन ये कैसे उससे बच सकते हैं।’