अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान का लगभग कब्ज़ा हो चुका है। अफगानी और दूसरे देशों के नागरिक अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर भाग रहे हैं जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वहीं अफगानिस्तान में रह रहे भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को कहा गया कि वो कमर्शियल फ्लाइट्स से अफ़ग़ानिस्तान से बाहर निकल जाएं। सरकार की तरफ़ से भारतीयों के अफगानिस्तान से निकलने की कोई औपचारिक व्यवस्था नहीं की गई है। विदेश मंत्रालय के इसी बयान पर नाराज़गी जताते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

न्यूज़ 24 के डिबेट शो में बोलते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘पूरा देश एक साथ खड़ा है लेकिन जिस तरह से सरकार ने विदेश नीति को हैंडल किया है 7 सालों में, उससे दुनिया और देश व्यथित है। कभी झूला झूलने लगते हैं चीन से तो कभी लड़ाई करने लगते हैं। हम नमस्ते ट्रंप कराने लगते हैं और जाकर ट्रंप की सरकार बनाने लगते हैं। हम पाकिस्तान बिना बताए पहुंच जाते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी विदेश नीति कैमरे में कैद होकर नहीं रह सकती है। विदेश नीति बेहद संजीदा विषय है जिसे डिप्लोमेट्स को हैंडल करने देना चाहिए। हम फोटो खिंचाने को विदेश नीति समझ बैठे हैं, वो विदेश नीति है ही नहीं। विदेश मंत्री का जो बयान आया था वो गैर जिम्मेदाराना है।’

 

 

इसी दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने मुसलमानों को CAA से अलग रखे जाने पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘जब CAA का हम विरोध कर रहे थे और आज भी कर रहे हैं..लोग कहते थे कि मुसलमान देश में कहां मुस्लिमों के खिलाफ अत्याचार होगा। आपको दिख रहा है न अफगानिस्तान में क्या हो रहा है। क्या सरकार अब CAA को बदलने के लिए तैयार है या नहीं? ये बात बताए सरकार।’

 

बता दें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा था, ‘हम घटनाक्रम पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। हम सुरक्षा के बिगड़ते हालात को लेकर चिंतित हैं। काबुल में हमारे मिशन ने भारतीय नागरिकों के लिए अडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें कमर्शियल फ्लाइट्स से भारत लौटने की सलाह दी गई है।’