70-80 की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने अपने जमाने में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म ‘अंपूर संसार’ से की थी। उनकी पहली फिल्म ‘कश्मीर की कली’ थी। फिल्मों के जरिए एक्ट्रेस रूढ़ीवादी सोच पर भी वार किया। वो फिल्म इंडस्ट्री की पहली बिकिनी गर्ल कहलाई थीं। उन्होंने पहली बार फिल्म ‘एन इवनिंग इन पेरिस’ में बिकिनी पहनी थी। फिल्मों के साथ ही वो हमेशा से ही शाही परिवार से ताल्लुक होने की वजह से भी चर्चा में खूब रही हैं। ऐसे में एक बार से चर्चा शुरू हो गई है कि तैमूर, इब्राहिम और जेह रवींद्रनाथ टैगोर के परपोते हैं। उनसे कनेक्शन को लेकर एक बार खुद एक्ट्रेस ने भी रिएक्शन दिया था। चलिए बताते हैं इसके बारे में।
सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा कई बार रही है कि रवींद्रनाथ टैगोर से शर्मिला टैगोर का रिश्ता पुराना रहा है। ऐसे में अब एक बार फिर से इस बात की चर्चा होने लगी है कि इब्राहिम अली खान, तैमूर और जेह रवींद्रनाथ टैगोर के परपोते हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं कैसे। शर्मिला टैगोर खुद रवींद्रनाथ टैगोर संग कनेक्शन पर एक बार बात कर चुकी हैं कि उनकी नानी लतिका टैगोर रवींद्रनाथ टैगोर के भाई दुजेंद्र नाथ टैगोर की पोती थीं। बताया जाता है कि शर्मिला के पिता गितिन्द्रनाथ टैगोर एल्गिन मिल्स के ब्रिटिश इंडिया कंपनी के मालिक थे। वहीं, उनके दादाजी गजेंद्रनाथ टैगोर एक फेमस पेंटर थे। वहीं, गजेंद्रनाथ को रवींद्रनाथ टैगोर का कजिन भाई बताया जाता है।
इसके साथ ही बताया ये जाता है कि शर्मिला टैगोर की मम्मी रवींद्रनाथ टैगोर के भाई द्विजेंद्रनाथ की पोती थी। ऐसे में इस लिहाज से कहा जा रहा है कि रवींद्रनाथ टैगोर, तैमूर अली खान, इब्राहिम और जेह के परदादा हैं। सैफ ने एक बार खुद कहा था कि तैमूर में रवींद्रनाथ टैगोर, राज कपूर और मंसूर अली खान पटौदी के गुण हैं।
क्या बोली थीं शर्मिला टैगोर?
इसके साथ ही, शर्मिला टैगोर ने खुद एक बार रवींद्रनाथ टैगोर के साथ कनेक्शन को लेकर कहा था कि उन्हें इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है लेकिन, ये बेहतरीन सरनेम है और इस पर उनको गर्व है कि वो उस घर में पैदा हुई हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके जन्म से तीन साल पहले रवींद्रनाथ टैगोर का निधन हो गया था। वो उनसे कभी नहीं मिली थीं लेकिन अपनी मम्मी से उनके बारे में ढेर सारी कहानियां जरूर सुनी हैं।
शर्मिला टैगोर के पास थी रवींद्रनाथ टैगोर की साइन की हुई किताब
शर्मिला टैगोर और रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़ा एक किस्सा काफी चर्चा में रहा है, जिसका जिक्र उन्होंने खुद किया थ। उन्होंने बताया था कि उनके पास रवींद्रनाथ की साइन की हुई किताब थी, जिसे उन्होंने खो दिया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी मां इरा बरुआ रवींद्रनाथ की लेखनी और पेंटिंग से काफी प्रभावित थीं। टैगोर उन्हें जो भी किताबें या पेंटिंग देते, वो उन्हें बड़े जतन से रखतीं थीं। शर्मिला उन दिनों 12 साल की थी, जब एक दिन उनकी मां ने रवींद्रनाथ टैगोर की साइन किया हुआ उपन्यास ‘गोरा’ दिया था और उसे संभालकर रखने के लिए कहा था। फिर एक दिन वो बिना मां को बताए इस किताब को लेकर स्कूल चली गईं। वहां सभी को बताया कि उनके पास रवींद्रनाथ टैगोर की साइन की हुई किताब है। लेकिन, जब शाम को घर लौटीं तो वो किताब उनके बैग से गायब थी। बहुत ढूंढा लेकिन मिली नहीं, जिसकी वजह से उनकी मां उनसे नाराज हो गई थीं।