बॉलीवुड एक्ट्रेस तबु अपनी एक्टिंग और फिल्मों के लिए खूब जानी जाती हैं। उन्होंने न केवल बॉलीवुड बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है। फिल्मों से इतर तबु कई बॉलीवुड सितारों संग अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं। इसके बाद भी एक्ट्रेस सिंगल हैं और उन्होंने 50 वर्ष की होने के बाद भी शादी नहीं की। वहीं, अपने एक इंटरव्यू में तबु ने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को खुद के सिंगल होने का जिम्मेदार ठहराया था।
तबु ने अजय देवगन से जुड़ी इस बात का खुलासा मुंबई मिरर को दिये इंटरव्यू में किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी और अजय देवगन की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। लेकिन उनके सिंगल होने के असली जिम्मेदार एक्टर अजय देवगन हैं। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया था कि वह अजय देवगन को करीब 25 सालों से जानती हैं।
तबु ने अजय देवगन के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं और अजय देवगन एक-दूसरे को बीते 25 सालों से जानते हैं। वह मेरे कजन समीर के पड़ोसी थे और उनके काफी अच्छे दोस्त भी थे। जब मैं छोटी थी तो अजय और समीर मुझपर नजर रखने की कोशिश करते थे। वह दोनों ही मिलकर मेरा पीछा किया करते थे और जो भी लड़का उन्हें मुझसे बात करता हुआ नजर आता, उसे पीट देते थे।”
तबु ने इस बारे में आगे बताया, “वे दोनों ही बहुत बड़े बुली थे और अगर मैं आज सिंगल हूं तो यह सिर्फ और सिर्फ अजय देवगन की वजह से है। मुझे उम्मीद है कि उन्होंने जो किया, उसपर उन्हें भी पछतावा होता ही होगा।” बता दें कि अजय देवगन और तबु बॉलीवुड में एंट्री करने के पहले से ही काफी अच्छे दोस्त हैं।
अजय देवगन ने एक बार इंटरव्यू में तबु के बारे में बात करते हुए कहा था, “हमारा ग्रुप एक ही था और हम दोनों एक-दूसरे को कुछ भी कह सकते हैं।” बता दें कि अजय देवगन कई बार तबु से शादी करने के लिए भी बोल चुके हैं, इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया था।
अजय देवगन और तबु ‘दे दे प्यार दे’, ‘गोलमाल’, ‘विजय पथ’, ‘हकीकत’ और ‘दृश्यम’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। वहीं, तबु ने एक बार अजय देवगन के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए कहा, “उनके साथ काम करते वक्त काम, काम जैसा बिल्कुल भी नहीं लगता है। हम बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं और हमें यह नहीं पता था कि हम एक्टर्स भी बनेंगे।”