Taaron Ke Shehar Song: नेहा कक्कड़ फैंस को अपने नए नए गाने और नए नए स्टाइल्स से सरप्राइज करती रहती हैं। इस बार नेहा कक्कड़ सनी कौशल और जुबिन नौटियाल संग मिलकर नया गाना लाई हैं- तारों के शहर। गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। नेहा कक्कड़ के इस गाने के लिरिक्स, म्यूजिक और कंपोजिशन के अलावा पिक्चराइजेशन को भी खूब लाइक किया जा रहा है।

लेकिन नेहा के स्टाइल ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है। जी हां, नेहा इस गाने में बेहद बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक में नजर आ रही हैं। फैंस नेहा के स्टाइल स्टेटमेंट और उनके बॉडी कॉन्फिडेंस पर कॉम्प्लिमेंट करते दिख रहे हैं। नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम से इस गाने की शूटिंग सेट से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं।

फैंस नेहा के इस लुक औऱ बोल्डनेस को देख कर कमेंट कर रहे हैं। तो वहीं नेहा के साथी कलाकार और कई अन्य सेलेब्स के भी रिएक्शन उनके पोस्ट पर सामने आ रहे हैं। नेहा के दोस्त और मशहूर लिरिसिस्ट जानी ने भी नेहा के पोस्ट पर रिएक्शन दिया है। नेहा ने अपने पोस्ट में पूछा-इन तस्वीरों को कैप्शन दें?

तो फैंस और सेलेब्स ने तरह तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया। जानी ने लिखा- ”न चैन से जीने देगी न चैन से मरने देगी..।” रोहनप्रीत सिंह ने लिखा- तू सबसे अलग नेहा तू आग है। अंकिता शर्मा ने लिखा- व्हॉट अ हॉटी।

नेहा कक्कड़ ने ये नया रूप अपने न्यू सॉन्ग के लिए रखा। सॉन्ग तारों के शहर गाने को अब तक 22 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने को आवाज नेहा कक्कड़ और जुबिन नौटियाल ने दी है। गाना नेहा कक्कड़ और सनी कौशल पर फीचर है। लिरिक्स, कंपोजिशन और संगीत जानी की है। वहीं गाने को डायरेक्ट किया है अरविंद खैरा ने। आप भी सुनिए:-