टीवी का पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों लगातार सुर्खियों बना हुआ है। एक के बाद एक कई कलाकार असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ एक्टर और एक्ट्रेस इस बात का भी खुलासा कर रहे हैं कि सेट पर किस तरह का माहौल होता है और कैसे बर्ताव किया जाता है।

जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद मोनिका भदौरिया ने भी भी दावा किया था कि असित मोदी ने उनके करियर को बर्बाद करने की धमकी दी थी। अब शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने भी असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

तारक मेहता के सेट पर किया जाता है परेशान

प्रिया आहूजा ने हाल ही में ई-टाइम्स से बात करते हुए बताया कि ‘तारक मेहता’ में काम करने पर कलाकारों टॉर्चर किया जाता है। मानसिक रूप से मैं भी वहां काम करते हुए मुश्किलों से गुजरी हूं। लेकिन इसका मुझ पर ज्यादा असर नहीं हुआ। शायद इसलिए क्योंकि मेरे पति मालव, जो 14 साल तक शो के डायरेक्टर रहे, वहां मौजूद रहते थे। वहां काम करने का मुझे एक फायदा यह हुआ कि मेरे पास कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं था।’

प्रिया ने आगे कहा कि ‘इसलिए मुझे बाहर काम करने से कभी नहीं रोका गया। असित कुमार मोदी भाई, सोहिल रमानी या जतिन बजाज जाकि मेरे भाई की तरह हैं, उन्होंने मेरे साथ कभी दुर्व्यवहार नहीं किया। लेकिन जब मैंने मालव से शादी कर ली तो उन्होंने शो में मेरा ट्रैक कम कर दिया और जब मालव ने शो छोड़ा तो उन्होंने मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई करना बंद कर दिया। मैंनें उन्हें कई कॉल किए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। यह गलत है। मैं मरी नहीं जा रही हूं वहां काम करने के लिए। लेकिन फिर भी अगर मैं शो का हिस्सा नहीं भी हूं तो मुझे बताओ।’

मक्खी की तरह निकालकर बाहर कर दिया- प्रिया

प्रिया अहूजा ने आगे कहा कि मोनिका भदौरिया और जेनिफर मिस्त्री सहित वाकी जो लोग असित मोदी के खिलाफ बोल रहे हैं वह गलत नहीं हैं। क्योंकि असित ने तो उन लोगों के भी मैसेज के जवाब नहीं दिए। ‘मुझे आप ने 9 महीनों से शो पर नहीं बुलाया क्योंकि आपका मालव के साथ रिश्ता खत्म हो चुका है और आपने उसके बाद मुझे मक्खी की तरह फेंक दिया।’ प्रिया ने आगे कहा कि निफर मिस्त्री बंसीवाल सेट पर बहुत ही सभ्य तरीके से पेश आती थीं और उन्होंने कभी किसी के साथ गलत बर्ताव नहीं किया।