Taarak mehta ka ultah chashmah Show: टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। शो के फैन्स लंबे वक्त से दयाबेन का इंतजार कर रहे हैं। अब ऐसा लगता है कि फैन्स का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है और उनकी चहेती एक्ट्रेस दिशा वकानी शो में वापसी करने वाली हैं। दिशा वकानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैन्स कह रहे हैं कि उनकी दयाबेन वापस आ गईं।
दिशा वकानी इस तस्वीर में दयाबेन के किरदार में नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ दिशा ने कैप्शन लिखा- ‘मुस्कान हमेशा फैशन में होती है।’ दिशा वकानी ने तस्वीर में ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है। तस्वीर को देखकर लगता है कि मानों यह तारक मेहता के शूटिंग सेट पर ली गई है। दिशा की तस्वीर को देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन भी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- परेशान मत हो तुम लोग, यह वापस आ रही हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 18 मई को तारक मेहता शो में स्वागत है। वहीं एक इंस्टा हैंडल ने लिखा- प्लीज मैम जो लोग आपको तारक मेहता शो के किरदार के कारण प्यार करते हैं, उन्हें याद करते हुए शो में शानदार वापसी करिए। लंबे समय का अंतराल होने के कारण आज के दर्शक इस किरदार को भूल गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा वकानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में 18 मई को ज्वॉइन करेंगी। बीते दिनों भी दिशा वकानी ने एक तस्वीर इंस्टा हैंडल से शेयर की थी। इस तस्वीर में दिशा शो की को-एक्ट्रेस नेहा मेहता के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के साथ दिशा ने कैप्शन लिखा- ‘अंजलि के साथ दया।’ इस तस्वीर को देखने के बाद भी फैन्स ने दिशा वकानी के शो में वापसी करने के कयास लगाए थे।

