Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। बीते कई सालों से कॉमेडी शो टीआरपी चार्ट पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। शो के लीड स्टार्स दिलीप जोशी और दिशा वकानी समेत अन्य कैरेक्टर्स भी घर-घर पॉपुलर हैं। दर्शक दिशा यानि दयाबेन के अनोखे कॉमिक अंदाज और बोलने के अंदाज पर फिदा हैं। हालांकि शो से लंबे समय से नदारत दिशा वकानी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। इस वीडियो में दिशा की अनोखी अंग्रेजी को सुनकर अमिताभ बच्चन भी हैरत में पड़ जाते हैं।
‘तारक मेहता’ शो के स्टार्स दिशा वकानी और दिलीप जोशी कई साल पहले अमिताभ बच्चन के शो केबीसी का हिस्सा बने थे। इस दौरान बॉलीवुड के महानायक संग दयाबेन और जेठालाल खूब मस्ती करते हुए नजर आए थे। शो के दौरान अमिताभ ने दयाबेन से कहा था- ”मैंने सुना है कि दिशा को अंग्रेजी का बड़ा शौक है। आप कुछ हमारे साथ अंग्रेजी में बातचीत करें।” जिसके जवाब में दिशा वकानी ने कहा था- ‘अंग्रेजी में तो मुझे बहुत कुछ आता है। कहां से शुरू करूं।’ दिशा की बात पर दिलीप ने कहा था, ‘फिलहाल तो तुम ए से ही शुरू कर दो।’ जिसके बाद दिशा ने ए से जेड और वन से टू तक के नंबर्स सुनाए थे। जिसके बाद बिग बी ने हंसते हुए कहा था, ‘भाईसाहब (दिलीप जोशी) आपकी समझ में आया कि यह क्या बोलीं। क्या कह रही हैं आप मुझे समझ नहीं आ रहा है।’
दिलीप जोशी ने अमिताभ बच्चन की बात पर कहा था, ”मैंने इससे कई बोला है कि तुम क्या बोलती हो, कुछ भी समझ नहीं आता है। जिसपर यह कहती है कि मैंने बोल दिया अब आपको समझ नहीं आ रहा है तो यह आपकी प्रॉब्लम है।” दिलीप जोशी की बात सुनकर वहां पर मौजूद दर्शक और अमिताभ बच्चम हंस पड़े थे। बता दें कि फैन्स को दिशा वकानी की शो में वापसी का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि अभी तक मेकर्स और दिशा की ओर से वापसी पर कुछ भी साफ नहीं हुआ है।