Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में लंबे समय से दिशा वकानी उर्फ दयाबेन शो से गायब हैं। हाल ही में शो के मुख्य किरदारों में से एक दयाबेन की वापसी को लेकर खबर आ रही थी कि वो शो के 12 साल पूरे होने के मौके पर एक स्पेशल एपिसोड में नजर आएंगी। खबरें ये भी थीं कि दयाबेन की धमाकेदार वापसी के लिए शो के मेकर्स प्लान कर रहे हैं।

अब इस पूरे मामले पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का बयान आया है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान असित कुमार मोदी ने बाताया, ‘पहले शूटिंग शुरू हो जाने दें। इस वक्त शो में ‘दयाबेन’ की वापसी के मुद्दे पर टिप्पणी करने का कोई मतलब नही बनता है। इस बारे में बात करने के लिए यह सही समय नही है। इस वक्त हमारा पूरा ध्यान इस बात पर है कि कैसे दोबारा शूटिंग शुरू की जाए। पहले एक बार शूटिंग शुरू हो जाए उसके बाद हम सोचेंगे की चीजों को आगे कैसे ले जाया जाए।’

दिशा वकानी ने अपनी प्रेग्नेंसी के वक्त शो से दूरी बना ली थी। बाद में खबरें आईं कि वापसी को लेकर दिशा ने कुछ शर्ते मेकर्स के आगे रखी हैं कि वह अपनी बेटी की देखभाल करना चाहती हैं ऐसे में वह कुछ घंटे ही काम को दे पाएंगी। इसके अलावा खबरें ये भी थी कि दिशा के पति मयूर पांडे दिशा की शो में वापसी नही चाहते थे। वहीं दूसरी तरफ असित मोदी चाहते थे कि दिशा शो को जल्दी जॉइन कर लें। दिशा की शर्तें असित को सही नहीं लगीं इसके बाद उन्होंने दयाबेन के बगैर शो की शूटिंग जारी रखना सही समझा।

बता दें कि सरकार ने प्रोड्यूसर्स को सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने की इजाजत कई सारी शर्तों के साथ दी है। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।