Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah 23 July Preview Episode: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है। यह शो सब टीवी पर प्रसारित किया जाता है। वैसे दर्शक जो कल किसी कारणवश अपना पसंदीदा शो नहीं देख पाएं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम उन्हें बताएंगे कि कल के एपिसोड में सीरियल में क्या हुआ और साथ ही बताएंगे कि आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है।

जेठालाल के जीवन में ज्यादा देर तक शांति अच्छी नहीं लगती और यही कारण है कि उनके जिंदगी में परेशानियां आते रहती हैं। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि रामसंग कंपनी जेठालाल को नोटिस भेजती है जिसमें लिखा होता है कि उन्हें 15 लाख रुपये की बकाया राशि जमा करनी होगी। जेठालाल नट्टू काका और बाघा से रिपोर्ट बनाने के लिए कहते हैं जिससे कि इस परेशानी को टाला जा सके।

लेकिन, नट्टू काका और बाघा के बीच हो रहे झगड़े का असर उनके काम पर भी पड़ता है। बाघा के काम पर देरी से आने की वजह से वो अपने एक नियमित कस्टमर तक को खो देते हैं जिस वजह से जेठालाल काफी परेशान हो जाता है। इस झगड़े का असर उसके व्यापार पर भी पड़ता है और जेठालाल की रातों की नींद उड़ जाती है।

इन दोनों के बीच की दूरी कम करने के लिए जब जेठालाल को कोई रास्ता नहीं सूझता तो वो बापूजी से सलाह मांगता है। बापूजी की सलाह काम कर जाती है और नट्टू काका और बाघा के बीच की लड़ाई खत्म हो जाती है। ये देखकर जेठालाल राहत की सांस लेता है।

वहीं मंगलवार के एपिसोड के प्रोमो में जेठालाल को गोकुलधाम सोसायटी के ग्राउंड में किसी टेम्पो ड्राइवर से झगड़ते हुए दिखाया गया है। जेठालाल टेम्पो ड्राइवर को इतनी तेज गाड़ी चलाने के लिए फटकार लगाते हैं क्योंकि तेज गति के इस टेम्पो के वजह से उनका एक्सीडेंट होने वाला था। पर भगवान की कृपा से जेठालाल को कुछ नहीं हुआ।

टेम्पो ड्राइवर जेठालाल से काफी बद्तमीजी से बात करता हुआ नजर आ रहा है। कौन है ये टेम्पो ड्राइवर और गोकुलधाम सोसायटी आने के पीछे उसका क्या मकसद है, जानने के लिए देखते रहें सब टीवी पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)