सब टीवी का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों के बीच जितना पॉपुलर है, उसके किरदार भी लोगों को उतने ही पसंद आते हैं। शो को इस मुकाम तक पहुंचाने में इन किरदारों का अहम रोल रहा है। इन्हीं में से एक किरदार हैं पत्रकार पोपटलाल। पोपट लाल का किरदार निभाने वाले एक्टर श्याम पाठक अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना चुके हैं। शो में पत्रकारिता करने के बजाय पोपट लाल अपनी मजेदार बातों से ही लोगों को गुदगुदाते नजर आते हैं।
शो में श्याम पाठक को कुंवारा, गुस्सैल और कंजूस दिखाया गया है। लेकिन पोपट लाल असल जिंदगी में कोरोड़ों संपत्ति के मालिक हैं। यही नहीं उनका एक हंसता खेलता परिवार भी है। श्याम पाठक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि असल जिंदगी में वे काफी इंट्रोवर्ट हैं जिसका एक हंसता खेलता परिवार है। वे भविष्य में कई और अलग-अलग भूमिकाएं निभाना चाहते हैं लेकिन अभी उनका पूरा फोकस सिर्फ तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर ही है।
तारक मेहता शो ने बदली किस्मत: करियर के शरुआती दिनों में श्याम पाठ को कुछ नाटकों में सिर्फ छोटी-छोटी भूमिकाओं से ही काम चलाना पड़ता था। साल 2008 में उन्हें ‘जसुबेन जयंती लाल जोश की ज्वाइंट फैमिली’ नाम के सीरियल में काम करने का मौका मिला था। इस शो के बाद वे पहली बार नोटिस किए गए थे। इसके बाद साल 2008 में उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का ऑफर मिला। इस शो का हिस्स बनने के बाद श्याम पाठक की किस्मत बदली और वे घर-घर में पोपट लाल के नाम से मशहूर हो गए। इस शो ने उनकी जिंदगी बदल दी और फिर उन्होंने दोबारा मुड़कर पीछे नहीं देखा।
कुंवारे नहीं, लव मैरिज किया है श्याम पाठक ने: रिपोर्ट्स के मुताबिक श्याम असल जिंदगी में शादीशुदा हैं। वह अपनी पत्नी रेशमी से नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में मिले थे। दोनों पहले दोस्त बनें और फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। घरवालों को बिना बताए दोनों ने शादी कर ली थी। शुरूआत में दोनों के परिवार वाले नाराज हुए, लेकिन वक्त गुजरने के बाद उनको दोनों परिवारों ने अपना लिया। श्याम और रेशमी के तीन बच्चें हैं। बेटी का नाम नियति और बड़े बेटे का नाम पार्थ है। जबकि उनके छोटे बेटे का नाम शिवम है।
एक दिन का इतना करते हैं चार्ज: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर श्याम पाठक के पास 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। इसके साथ ही श्याम 50 लाख रुपये की मर्सिडीज कार के भी मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पोपट लाल यानी श्याम पाठक शो के लिए एक दिन का 28 हजार रुपए चार्ज करते हैं। शो के आठवें सबसे महंगे एक्टर हैं श्याम पाठक।