तारक मेहता का उल्टा चश्मा से एक एक कर कई सारे कलाकार शो छोड़ कर जा चुके हैं। पहले दया भाभी, फिर सोडी और अब अंजलि भाभी भी TMKOC सरे गायब हो गईं, हालांकि जल्दी ही शो में नेहा मेहता का रिप्लेसमेंट भी लाया गया। 12 साल से नेहा अंजलि का किरदार निभा रही थीं। लेकिन पिछले दिनों शो सेट पर नेहा औऱ शो मेकर्स के बीच खटपट हुई जिसके बाद नेहा शो से बाहर हो गईं।
नेहा ने कुछ इंटरव्यू नें बताया था कि उन्हें कहा गया-‘करना है तो करो नहीं तो छोड़दो।’ और ‘तुम्हारा रिप्लेसमेंट है हमारे पास’। ऐसे में नेहा ने शो को अलविदा ही कह दिया। नेहा ने शो को लेकर एक ताजा इंटरव्यू में बताया है कि सेट पर सब कुछ ठीक नहीं था। नेहा ऐसे में कुछ नियमों से परेशान थीं जिसको लेकर वह बदलाव चाहती थीं। तो वहीं नेहा ने ये भी बताया था कि वह तो शो में वापस जाने के लिए रेडी थीं लेकिन उनका रिप्लेसमेंट कर दिया गया।
शो में वापसी करने की इच्छा जाहिर करने की बात को कन्फर्म करते हुए नेहा ने बतया, ‘हां, ऐसा हुआ था। मैं अपनी वापसी को लेकर शो में जाने के लिए विचार कर रही थी। लेकिन मैं सेट पर कुछ खास तरह के नियम-कायदों में बदलाव चाहती थी। आज जैसा माहौल है, दबाब ज्यादा रहता है। लेकिन मुझे इस पर अब ध्यान नहीं देना चाहिए।’ नेहा ने ये भी कहा कि में अब इस बात की कंप्लेंट करती? कि सेट पर ईर्ष्या और गेम पावर का माहौल है?
बता दें, शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘अंजलि भाभी’ का किरदार अब सुनैना फौजदार निभा रही हैं। नेहा ने शो छोड़ने के बाद कहा है कि- वह सेलिब्रिटी हैं इसलिए इस शो में थीं न कि इस शो से वह सेलिब्रिटी बनीं हैं। नेहा ने शो छोड़ने के बाद बताया है कि सेट पर उनसे कहा गया कि ‘करना है तो करो नहीं तो छोड़ दो।’