Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कहानी जेठालाल के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। जेठालाल, बबीता से बेहद प्यार करता है और उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है। फैंस भी शो में जेठालाल और बबीता के बीच दिखाए जाने वाले एंगल को काफी पसंद करते हैं। तारक मेहता…के पुराने एपिसोड में कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है जब जेठालाल, बबीता को खुश करने के लिए अपनी दोस्ती की कुर्बानी दे देता है।

दरअसल होता यूं है कि जेठालाल लंदन जाने की खुशी में एक पार्टी आयोजित करता है। इस पार्टी में गोकुलधाम के सभी निवासी आते हैं। इस दौरान जेठालाल सभी लोगों से उनकी फरमाइश पूछता है कि वो उनके लिए लंदन से क्या लेकर आए। जेठालाल अपने सालों पुराने दोस्त सोढी से जब ये सवाल पूछता है तो फिर वो जेठालाल से जीप की बैटरी लाने के लिए कहता है।

जेठालाल किसी तरह, सोढी को टाल देता है लेकिन इस बात से अनजान की सोढ़ी उसकी और बबीता की बात को सुन रहा होता है। जब जेठालाल, बबीता से यही सवाल पूछता है जिसके जवाब में बबीता मेकअप किट की डिमांड करती है। हालांकि इस दौरान बबीता जेठालाल से कहती है कि मेकअप किट काफी बड़ी होगी तो अगर आपको उसे लाने में दिक्कत हो तो उसे न लाना। जिसका जवाब देते हुए जेठालाल कहता है कि मेकअप किट प्लेन से तो बड़ी नही होगी। मैं जरूर मेकअप किट लेकर आउंगा।

जेठालाल की बात सुनकर सोढी को धक्का लगता है और वो तुरंत टप्पू के पापा से सवाल पूछते हुए कहता है कि जब मैंने बैटरी के लिए तुमसे कहा तो फिर तुमने मुझे मना कर दिया और अब बबीता जी के न करने पर भी उनकी मेकअप किट ला रहे हो। ये बात बिल्कुल ठीक नही है। जेठालाल पहले तो सोढी को देखकर शॉक हो जाता है क्योंकि उसको लगता है कि उसकी बात किसी ने नही सुनी होगी फिर जेठालाल किसी तरह बहाना करके अपने दोस्त सोढी को मनाने में कामयाब हो पाता है।