Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठा लाल बबीता को हमेशा ही निहारना चाहते हैं। एक बार शो में दिखाया गया था कि गोकुलधाम सोसायटी में एक अनजान व्यक्ति रहने आता है। वो अपने आपको राजस्थान के राज परिवार का वारिस बताते हुए गोकुलधाम वालों को बताता है कि उसके पास एक रूबी(हीरा) है जिसकी कीमत दस करोड़ रुपये है, इसलिए उसके पीछे गुंडे पड़े हैं तो वो गोकुलधाम में छुप कर रहना चाहता है। सीधे-साधे गोकुलधाम वासी उसकी इस बात पर यकीन करके उसे सोसायटी में खाली पड़ा तैयब टेलर का फ्लैट दे देते हैं।
आपस में मिल जुलकर रहने वाले गोकुलधाम वासी देखते हैं कि अजय दीवान अक्सर अपने घर से अपना वेश बदल कर निकलता हैं, ये बात गोकुलधाम वासियों को समझ नहीं आती, इतना ही नहीं वो सोसायटी में किसी से ज्यादा बात करना भी पसंद नहीं करता। एक दिन आधी रात जेठा लाल उठ कर अपनी बॉलकनी में खड़े होते हैं तो जो नजारा उनके सामने होता है उसे देख कर उनकी आंखें फटी-फटी रह जाती हैं। दरअसल जेठा लाल देखते हैं कि आधी रात को उस अजय दीवान के घर से निकल रही होती हैं। ये देख कर जेठा लाल चौंक जाता है।
पूरी रात जेठा लाल को नींद नहीं आती वो यही सोचता रहता है कि बबीता, अजय दीवान के घर पर आधी रात क्या कर रही थीं। इसके बाद सुबह-सुबह जब जब अब्दुल अजय दीवान के घर सामान देने जाता है तो देखता है, वो तो घर में नहीं है लेकिन घर का सामान अस्त व्यस्त पड़ा है। जिसके बाद वो सभी सोसायटी वालों को इकठ्ठा करता है और सारी बात बताता है।
अजय दीवान के घर में जैसे ही सोसायटी वाले जा रहे होते हैं, वहां सीआईडी ऑफिसर एसीपी प्रद्युमन और उनकी जांबांज टीम जा पहुंचती है। फिर जेठा लाल और बबीता सहित सारी सोसायटी वाले उन्हें पूरी घटना बताते हैं जिसके बाद, सीआईडी और उनकी टीम मामले की पूरी जांच पड़ताल करने के बाद केस को सुलझा देते हैं।