Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और शो लगातार टीआरपी लिस्ट में भी अच्छा कर रहा है। तारक मेहता… शो का ये इतिहास रहा है कि यहां पर कुछ भी सीधे सीधे नहीं होता यहां पर हर चीज में हंसी की चासनी घोल दी जाती है जिसे फैंस काफी एन्जॉय करते हैं। इस बार भी होली के मौके पर गोकुलधाम में कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है जो दर्शकों को गुदगुदा कर रख देगी।
दरअसल गोकुलधाम में टप्पू सेना होली पर एक गेम खेल रही है। गेम के तहत सबको छुपना है और टप्पू सेना बारी-बारी सबकी तलाश करके रंग लगा रही है। जहां आधे गोकुलधाम वाले टप्पू सेना का शिकार हो चुके हैं वहीं आधे लोग अभी भी बचे हैं और इन आधे लोगों में सबके प्यारे जेठालाल और बबीता जी भी हैं। होगा कुछ यूं कि जेठालाल एक डेस्क के पीछे जाकर छुप जाएगा लेकिन इस बीच वहां पर अय्यर भाई आ धमकेंगे और जेठालाल के साथ छिपते हुए नजर आएंगे।
अय्यर भाई को अपने साथ कम जगह में छिपता देख जेठा लाल भड़क जाता है और अय्यर भाई से कहता है कि आप ही यहां छिप जाओ मैं कहीं और जाकर छिप जाता हूं। जेठालाल दूसरी जगह जब छिपने जाता है तो उसे बबीता जी नजर आ जाती हैं और वो बहुत ज्यादा खुश हो जाता है लेकिन इस दौरान उसके मुंह से हमेशा की तरह बबीता जी निकल जाता है और जेठा के मुख से अपनी पत्नी का नाम सुन अय्यर के होश उड़ जाते हैं और वो कहता है कि कहां हो बबीता तुम।
बबीता जो कि जेठालाल के साथ छिपी होती हैं अय्यर की आवाज सुन उठ जाती है और कहती है कि अय्यर मैं यहां पर हूं। जेठालाल को बबीता के साथ देख अय्यर कहता है कि जेठालाल तुम कहीं और छिप जाओ मैं यहां पर बबीता के साथ छिपता हूं। हालांकि बबीता जी अय्यर से कहती हैं कि तुम यहां पर छिप जाओ जेठाजी के साथ मैं कहीं और चली जाती हूं। जिसके बाद वही होता है जिसकी सबको उम्मीद थी एक बार फिर जेठालाल का दिल टूट जाएगा और उसे न चाहते हुए भी अय्यर भाई के साथ छिपना पड़ेगा लेकिन इस दौरान दर्शकों का काफी ज्यादा इंटरटेन होने वाला है।

