‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के सबसे पुराने शो में से एक है, जिसने लगभग 16-17 साल से लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। इस शो की कहानी और किरदार छोटे बच्चे से लेकर बड़ों तक को पसंद आते हैं। फिर चाहें वह दिलीप जोशी द्वारा निभाया जा रहा ‘जेठालाल’ का रोल हो या मुनमुन दत्त द्वारा निभाया जा रहा ‘बबिता जी’ का रोल हो।
हाल ही में यह खबर आई कि ये दोनों ही किरदार भी अब इस शो को अलविदा कह चुके हैं, जिसे सुनने के बाद फैंस थोड़ा निराश हो गए, लेकिन दिलीप और मुनमुन ने शो छोड़ दिया है इसकी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। इसी बीच अब शो में ‘गोगी’ का किरदार निभा रहे समय शाह ने इस पर रिएक्ट किया है। चलिए जानते हैं कि समय ने इसके बारे में क्या कहा है।
12 घंटे बीत गए, मौत की वजह क्लियर नहीं… शेफाली के निधन के बाद अब तक क्या-क्या हुआ?
समय शाह ने किया रिएक्ट
टेली चक्कर से बात करते हुए समय शाह ने दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की अफवाहों पर रिएक्ट किया। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गोगी की भूमिका निभाने वाले समय ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वे जा रहे हैं। ये सब अफवाहें हैं।” हालांकि, उनके बयान से तो ऐसा लग रहा है कि समय भी अभी इसे लेकर कन्फर्म नहीं हैं।
लेटेस्ट ट्रैक से गायब दिखे दिलीप और मुनमुन
बता दें कि ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी और ‘बबिता’ यानी मुनमुन दत्ता टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लेटेस्ट ट्रैक से गायब नजर आए। वहीं, शो में बताया गया कि जेठालाल बिजनेस के काम से बहार हैं और बबिता अपने पति अय्यर के साथ घूमने गई हुई हैं। ऐसे में अब फैंस को इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है कि उन्होंने शो छोड़ा है या नहीं। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें।
बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने फिलहाल टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन किया और राजन शाही के शो को टक्कर देते हुए टॉप रैंक हासिल की। इस बात की ख़ुशी निर्माता असित मोदी ने भी एक पोस्ट शेयर करके की थी।