Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ी है। बीते महीने तारक मेहता फेम एक्ट्रेस तान्या गुप्ता ने अपने बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई थी। सात फेरे लेने के कुछ ही समय के बाद एक्ट्रेस जोड़े में ही पब में ठुमके लगाते हुए नजर आई थीं। शादी की कुछ तस्वीरों को तान्या ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, वहीं एक्ट्रेस मैरिज प्रपोजल पर शॉक्ड रह गई थी।
तान्या ने 5 अप्रैल को अपने लॉगटाइम बॉयफ्रेंड सूरज के साथ 5 अप्रैल को ब्याह किया था। तान्या के इस खास दिन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। शादी के तुरंत बाद पब जाकर डांस करने का वीडियो तान्या ने खुद ही शेयर किया था। वीडियो में देख सकते हैं कि पिंक और गोल्डन कलर के लहंगे में तान्या पति सूरज के साथ एन्जॉय कर रही हैं।
तान्या के पति ने प्रपोजल डे को यादगार बनाने के लिए मालदीव के बीच किनारे खास प्लानिंग की थी। इस सरप्राइज की तस्वीरों को तान्या ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तस्वीर के साथ तान्या ने कैप्शन लिखा- ”यह तस्वीर एक हजार शब्द कहती है। जब मैं छुट्टियों के लिए मालदीव गई थी, तो मुझे नहीं पता था कि मैं इस खूबसूरत सपने के साथ वापस आऊंगी। जब मैंने समुद्र किनारे पूरा सेटअप देखा तो मुझे लगा कि कोई शूट होगा। फिर मैंने उसे देखा कि वह घुटनों पर बैठकर कुछ कह रहा है, मुझे कुछ सुनाई नहीं दिया, लेकिन मैं चौंक गई। मेरी आंखों में उस वक्त आंसू थे और मैंने सिर्फ इतना कहा-बेशक।”
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ”उस वक्त मैं किसी बच्ची की तरह महसूस कर रही थी, जो सपना सजाती है कि उसका राजकुमार आएगा और स्पेशल महसूस कराएगा। शब्दों में मैं बयां नहीं कर सकती कि कैसा महसूस करती थी। बस इतना कह सकती हूं कि यह किसी सपने की तरह था।”