Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show:  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है। शो के किरदार लोगों के बीच अपने ऑनस्क्रीन नाम से ही जाने जाते हैं। अपने अनोखे कॉमिक अंदाज के चलते दिशा वकानी यानि दयाबेन और दिलीप जोशी (जेठालाल) समेत शो के सभी कलाकारों ने फैन्स के दिलों में जगह बना ली है। दिशा वकानी लंबे वक्त से शो से बाहर हैं। शो और दिशा के फैन्स के इंतजार का सब्र अब टूटता जा रहा है। दिशा वकानी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद नाराज फैन्स अपने दिल की बात कह रहे हैं।

दिशा वकानी ने तारक मेहता शो के एक सीन की तस्वीर को साझा किया है। जिसमें वह जेठालाल के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में दयाबेन और जेठालाल के अलावा गोकुलधाम सोसाइटी के अन्य सदस्य भी हैं। फोटो के साथ दयाबेन ने कैप्शन लिखा- भारत माता की जय। इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- आपके करियर के लिए विलेन निकले आपके पति। आपके पति पर शर्म आती है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- जब तारक मेहता शो को छोड़ दिया है तो क्यों तस्वीरों को पोस्ट कर रही हो? वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- मैम साफ कर दीजिए कि आप शो में आएंगी की नहीं।

बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि दिशा वकानी के पति मूयर पाड्या और शो के मेकर्स असित मोदी के बीच अनबन हुई है। कहा जा रहा था कि मयूर ने असित के सामने दिशा के काम को लेकर कई शर्तें रखी हैं। खबरों की मानें तो मयूर चाहते हैं कि दिशा एक दिन में केवल 4 घंटे ही काम करेंगी और पूरे महीने में केवल 15 दिन ही काम करेंगी। जबकि मयूर की इन शर्तों को मयूर मानने के लिए तैयार नहीं है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)