Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन यानि एक्ट्रेस दिशा वकानी घर-घर पॉपुलर हैं। अपने किरदार से लाखों लोगों का दिल जीतने वालीं दिशा वकानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। खास बात यह है कि दिशा वकानी के इंस्टाग्राम पर लाखों की संख्या में फॉलोवर्स हैं, जबकि एक्ट्रेस खुद किसी भी शख्स को फॉलो नहीं करती हैं।
दिशा वकानी के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की बात करें तो 1 लाख 68 हजार से भी ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। दिशा ने अबतक कुल 383 पोस्ट शेयर की हैं, जिनमें फैमिली से लेकर शूटिंग सेट की तस्वीरें मौजूद हैं। दिशा वकानी ने इंस्टा पर अपने परिचय में लिखा है- हे मां माताजी। यदि आप भी तारक मेहता की दयाबेन के फैन हैं और उनकी इंस्टा प्रोफाइल को देखना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम पर @disha.vakani से सर्च कर सकते हैं।
दिशा वकानी ने कुछ दिन पहले ही शो की को-एक्ट्रेस नेहा मेहता के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के दिशा ने कैप्शन लिखा था कि अंजलि के साथ दया। इस तस्वीर को देखने के बाद ऐसे कयास लगाए गए थे कि दिशा वकानी शो में जल्द वापसी करने जा रही हैं। इतना ही नहीं इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में भी फैन्स ने शो में वापसी करने का आग्रह किया था।
एक यूजर ने लिखा- दया मैम प्लीज आप शो में वापस आ जाइए। एक अन्य यूजर ने लिखा- मैम आपकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा वकानी 18 मई को शो ज्वॉइन कर सकती हैं। दरअसल इन दिनों शो के निर्माता असित कुमार मोदी इटली में छुट्टियां बिता रहे हैं। ऐसे में निर्माता के लौटने के बाद ही दिशा की वापसी संभव होगी।