Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show:  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर है। शो के लीड कैरेक्टर दयाबेन और जेठालाल की जोड़ी भी दर्शकों को खूब भाती है। अपने अनोखे कॉमिक अंदाज के कारण शो कई सालों के बाद भी टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। दिशा वकानी और दिलीप जोशी की जोड़ी जितना ऑनस्क्रीन पॉपुलर है, उतनी ही इस जोड़ी को लोग ऑफ स्क्रीन भी पसंद करते हैं। एक पुरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिशा वकानी के लिए एक शख्स ने ऐसी बात कह दी कि दिलीप जोशी भड़क उठते हैं।

दिशा वकानी एक इवेंट में ट्रेडिशनल लुक में दिलीप जोशी के साथ पहुंची थीं। इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिशा वकानी से एक शख्स ने कहा कि आप दुल्हन लग रही हैं आज। इस बात के जवाब में दिलीप जोशी ने कहा था, ”क्या इरादा है आपका, कहना क्या चाहते हैं, दुल्हन लग रही हैं, आप इशारा क्या कर रहे हैं। आपकी शादी हुई है, नहीं न फिर आप मतलब कहना क्या चाहते हैं।” दिलीप जोशी की बात सुनकर वहां पर सभी लोग हंसने लगते हैं। दिशा वकानी भी दयाबेन अंदाज में कहती हैं, ”टप्पू के पापा शांत।”

जेठालाल के अंदाज में दिलीप जोशी ने कहा था, ”नहीं मतलब क्या ऐसे एक शादीशुदा औरत को कैसे बोल सकते हो कि दुल्हन लग रही हो।” हालांकि बाद में दिलीप जोशी और दिशा वकानी भी हंस पड़ते हैं। इससे पहले की आप कुछ गलत समझे आपको बता दें कि दिलीप जोशी गुस्सा करने का नाटक कर रहे थे। इसके बाद दिशा और दिलीप कहते हैं कि मेरी प्रार्थना है कि आपको जल्दी कोई शोभा जी मिल जाएं और शादी हो जाए।

बता दें कि दिशा वकानी लंबे वक्त से शो से गायब हैं। फैन्स दिशा वकानी की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दिशा वकानी जल्द ही शो में वापसी कर सकती हैं। हालांकि वापसी की खबरों पर अभी तक दिशा और मेकर्स ने चुप्पी साध रखी है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)