Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है जिसके चलते लगातार शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है। शो में रोजाना दर्शकों को हंसी का डेली डोज देखने को मिल रहा है। फिलहाल शो की कहानी काफी दिलचस्प और मजेदार मोड़ ले चुकी है। तारक मेहता… के अपकमिंग एपिसोड में भिड़े परिवार के बीच मजेदार कड़ी को दिखाया जाएगा।
तारक मेहता… में सोनालिका भिड़े यानी सोनू अपने माता पिता माधवी और भिड़े के बीच घरेलू मामले की अध्यक्षता करती हुई दिखाई देगी। इस दौरान न्यायाधीश की भूमिका में नजर आ रही सोनू यह कहते हुए भिड़े का पक्ष लेगी कि पिता हर बेटी की लाइफ में हीरो होते हैं और मेरी भी लाइफ में हीरो मेरे पिता ही हैं। बेटी का फैसला सुन माधवी को थोड़ी चिंता हो जाती है कि उसकी बेटी ने उसका साथ नहीं दिया हालांकि बाद में सोनू द्वारा माधवी को सांत्वना दी जाती है।
सोनू अपनी मां से कहती हैं कि वो उससे बहुत प्यार करती है। सोनू के फैसले के बाद भिड़े घमंड से भर जाता है और अपनी पत्नी पर घर के कामों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाता है। अपने बचाव में, माधवी ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि कैसे चीजों को अनदेखा किया जाता है और कई सालों से उसके समझाने के बावजूद घर में भिड़े का व्यवहार काफी असंगत और लापरवाही से भरा हुआ होता है। अपनी माँ और पिता के बीच बहस को सुनकर, सोनू हस्तक्षेप करती है और विवाद की मध्यस्थता करने की पेशकश करती है।
अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या माधवी और भिड़े के बीच चला आ रहा विवाद जल्द खत्म हो जाएगा या फिर भिड़े केस हारने के लिए माधवी को चिढ़ाता रहेगा। वहीं क्या सोनू अपने पिता का पक्ष लेने के लिए अपनी माँ को शांत कर पाएगी या नहीं। इन सब सवालों का खुलासा तो आने वाले एपिसोड में होगा लेकिन जो भी हो फैंस के लिए आने वाला एपिसोड जबरदस्त सरप्राइज से भरा हुआ होने वाला है।
