TMKOC News: टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपने कंटेंट के अलावा लंबे समय से इसके कलाकारों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। कई साल बीत जाने के बाद भी मेकर्स को दया बेन के किरदार के लिए कोई नहीं मिल पाया है। इसी बीच मुख्य किरदार ‘तारक मेहता’ की भूमिका में दिखने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी शो को अलविदा कह दिया। उन्होंने बिना कुछ कहे खुद को शो से अलग कर लिया। अब वह शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर निशाना साध रहे हैं

शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ने के बाद अपने बकाया अमाउंट को लेकर शो के मेकर्स पर आरोप लगाए। उनका कहना है कि लंबे समय से उनका भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने शो के निर्माताओं के खिलाफ बकाया फीस को लेकर लीगल नोटिस भी भेजा। शैलेश लोढ़ा का कहना है कि उनके पास इस बात के सारे सबूत हैं कि उनका भुगतान हुआ है कि नहीं। अब एक्टर के लीगल नोटिस को लेकर असित मोदी ने चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बताई है।

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में असित मोदी ने बताया कि शैलेश की तरफ से उन्हें कुछ महीनों पहले एक नोटिस मिला था, लेकिन उन्हें ये समझ नहीं आया कि वह नोटिस भेजा क्यों गया है। असित मोदी ने कहा कि शैलेश लोढ़ा का बकाया भुगतान करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है, उनकी कंपनी लगातार इस बात को लेकर एक्टर से बात भी कर रही है। शैलेश लोढ़ा को कुछ फॉर्मेलिटीज पूरी करनी हैं, जिसके लिए वह मानने को ही तैयार नहीं हैं।

कवि सम्मेलन का हिस्सा बनना चाहते थे शैलेश लोढ़ा

असित मोदी ने शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के कारण को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि शैलेश लोढ़ा कवि सम्मेलनों का हिस्सा बनना चाहते थे, वह शो के बाहर भी काम करना चाहते थे। लेकिन ये शो डेली सोप है जिसमें शैलेश लोढ़ा के अलावा कई लोग काम करते हैं। इसलिए शैलेश लोढ़ा को इसकी परमिशन देना सही नहीं थी।

असित मोदी ने बताया शैलेश के शो छोड़ने का कारण

असित मोदी ने इंटरव्यू में शैलेश की नाराजगी का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि शो के अलावा भी काम करने को लेकर 2022 अप्रैल में शैलेश लोढ़ा के साथ उनकी बहस हुई थी। जिसके बाद वह कभी शूटिंग पर नहीं लौटे। उन्होंने कहा कि शैलेश को कभी शो छोड़ने के लिए नहीं कहा गया, वह खुद शो छोड़कर गए हैं। शो छोड़ने के लिए शैलेश को 3 महीने का नोटिस देने को कहा गया था, जो उन्होंने नहीं दिया था।