Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। तारक मेहता… के हर किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है और गोकुलधाम सोसाइटी में हर
किरदार अपने में अनूठे और अलग हैं लेकिन फैंस जेठालाल और बबीता के बीच दिखाए जाने वाले लव एंगल को देखना काफी पसंद करते हैं। बबीता शादीशुदा है इसके बावजूद जेठालाल, बबीता से प्यार करता है लेकिन चाहकर भी उससे अपने प्यार का इजहार करने से डरता है।

जेठालाल, बबीता का दिल जीतने की काफी कोशिश करता है लेकिन हर बार कोई न कोई मुसीबत उसको जकड़ लेती है और उसका सपना पूरा होते होते टूट जाता है। जेठालाल, बबीता की खूबसूरती पर मोहित है एक बार ऐसा मौका आता है जब बबीता गोकुलधाम की सभी महिलाओं को स्विमिंग सीखाने के लिए कहती है। जेठालाल को अपनी पत्नी दया से जब ये बात पता चलती है तो उसके मन में बबीता से स्विमिंग सीखने की इक्षा होती है।

जेठालाल पहले तो बबीता के घर जाकर उससे स्विमिंग सीखाने की गुहार लगाता है लेकिन बबीता उसे ये कहकर टाल देती है कि वो जिस टाइम स्विमिंग करने जाएगी वो केवल महिलाओं का टाइम होता है और वहां पर मर्दों को आने की मनाही है। जेठालाल इसके बाद स्विमिंग पूल के मालिक से मिलकर बातचीत करने की कोशिश करता है लेकिन वहां पर भी टप्पू के पापा का काम नही बनता।

जेठालाल सरदार का गेटअप लेकर स्विमिंग पूल में कर्मचारी बनकर काम करने लगता है और बबीता जी का इंतजार करता है। लेकिन इस बीच उसके साथ काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। वहीं उसकी पत्नी दया को इस बारे में पता चल जाता है कि सरदार के गेटअप में कोई सरदार नही बल्कि उसका पति जेठालाल है।