Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल और बबीता की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है। फैंस जेठालाल और बबीता के बीच चलने वाली प्यार भरी कहासुनी को देखना पसंद करते हैं। जेठालाल, बबीता से प्यार करता है लेकिन शादीशुदा होने के चलते चाहकर भी उससे अपने प्यार का इजहार नही कर पाता। बबीता भी जेठालाल की काफी इज्जत करती है और कहीं न कहीं इस बात को अच्छे से जानती है कि जेठालाल उसपर मरता है।

गोकुलधाम सोसाइटी में एक बार ऐसा मौका आता है जब बबीता खुद चलकर सामने से जेठालाल के घर जाती है। बबीता फोन ठीक करवाने के लिए जेठालाल के पास जाती है। उस वक्त जेठालाल के घर पर सिवाए उसके कोई मौजूद नही होता। बबीता जेठालाल को देखकर कहती है कम से कम मुझे बैठने के लिए तो बोलो। जेठालाल को लगातार इस बात की चिंता सता रही होती है कि कहीं बाहर वाले ये न सोचें की जेठा और बबीता के बीच कुछ चल रहा है।

जेठालाल, बबीता से कहता है कि वो घर पर बिल्कुल अकेला है। जेठा की बात सुनकर बबीता सोफे से उठकर उसके पास चली जाती है। बबीता को खुद से इतना करीब देख जेठालाल की धड़कनें बढ़ने लगती हैं। हालांकि इस बीच बबीता अपना फोन निकालकर जेठालाल को दिखाने की कोशिश कर रही होती है। बबीता की जुल्फों में जेठालाल खो जाता है। बबीता उसे काफी हिंट देती है लेकिन वो समझ नही पाता।

बबीता के घर से जाने के बाद वो बहुत पछताता है और कहता है कि मैं वो बादल हूं जो सिर्फ गरजता है बरसता कभी नहीं। जेठालाल को हाथ आए मौके को गंवाने का अफसोस होता है और हमेशा की तरह एक बार फिर वो अपने दिल की बात कहते कहते रुक जाता है। बता दें कि तारक मेहता…को फैंस काफी पसंद करते हैं यही वजह है कि शो लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। गोकुलधाम सोसाइटी में हर किरदार अपने में अनूठे और अलग हैं जिसके चलते शो में ताजगी बनी रहती है।