TV Adda: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोटे पर्दे पर पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन करते हुए आ रहा है। आज भी बहुत से लोग इस शो के फैन हैं और टीआरपी लिस्ट में भी यह शो हर बार टॉप 10 में अपनी जगह बना ही लेता है। हालांकि, अच्छे कंटेंट के साथ-साथ यह शो अपने कलाकारों की वजह से भी सुर्खियों में बना रहता है। अब एक बार फिर यह शो चर्चा में आ गया है।
दरअसल, शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पलक सिधवानी को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ दिया है, जिसके बाद अब असित मोदी उन पर लीगल एक्शन लेने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में खुद ‘सोनू’ ने इन की सच्चाई अपने फैंस को बताई है।
लीगल एक्शन पर क्या बोलीं पलक
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पलक ने हाल ही में टेली टॉक/टाइम्स नाउ के साथ इस मुद्दे पर खुलकर बातचीत की है और साथ ही अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की सभी तरह की खबरें को पूरी तरह से आधारहीन और बकवास बताया है।
‘सोनू’ ने कहा है कि पता नहीं लोग कैसे बिना मेरी साइट जाने ही किसी के लिए ऐसी चीजें कैसे लिख सकते हैं। वह दूसरे कलाकार को भी एंडोर्समेंट करते हैं। इसके साथ ही यह भी कहा कि मेरे और प्रोडक्शन हाउस के बीच ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
‘तारक मेहता…’ में चल रहा है ये ट्रैक
बता दें कि इस शो को 16 साल हो गए हैं और इन सालों में इस शो में काफी कुछ बदल भी गया है। अब हाल ही के एपिसोड में लोगों को गणपति उत्सव का ट्रैक देखने को मिल रहा है। इस खास मौके पर शो में गेस्ट भी आने वाले हैं और वो मेहमान कोई और नहीं बल्कि पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान अमन सहरावत होंगे।
गोली ने कहा शो को अलविदा
वहीं, कुछ महीनों पहले शो में ‘गोली’ का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने भी इस शो को अलविदा कह दिया था। उनकी फेरवल का एक वीडियो ‘तारक मेहता…’ की टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल यूट्यूब पर शेयर किया था, जिसमें सभी केक काटते हुए और कुश को अलविदा कहते हुए नजर आए थे। वहीं, अब शो को नया गोली भी मिल चुका है।