टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर काफी समय उठा-पटक चल रही है। कभी कोई कलाकारों शो को छोड़ देता है तो कभी कोई पुराना कलाकार प्रोड्यूसर पर आरोप लगा देता है। शो के कई ऐसे कैरेक्टर हैं, जो अब इसमें दिखाई नहीं देते हैं। इसी में से एक पॉपुलर कैरेकर दया भाभी यानी कि दयाबेन का है, जो पिछले 5 साल से दर्शकों को देखने के लिए नहीं मिला है। दिशा वकानी को गए हुए 5 साल हो चुके हैं और इसी के साथ ही लोगों के इंतजार की उम्मीदें भी टूट गई हैं। ऐसे में अब लगता है कि दर्शकों का वो इंतजार खत्म होने वाला है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हिंट दिया है कि वो जल्द ही दयाबेन से मिलवाएंगे। ऐसे में अब चर्चा ये भी हो रही है कि इस रोल में दिशा वकानी ही वापसी करेंगी या फिर कोई और?
दरअसल, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस से बात की और दयाबन के वापसी को लेकर एक्सक्लूसिव जानकारी शेयर की है। उन्होंने इस बातचीत में बताया कि शो में जल्द ही दयाबेन के कैरेक्टर की वापसी कराएंगे। लोगों का कहना है कि दया भाभी के जाने के बाद से शो में मजा नहीं आ रहे हैं। इस बात पर प्रोड्यूसर ने भी पूरी तरह से सहमति जताई है। असित मोदी ने बताया कि उनकी टीम दयाबेन के कैरेक्टर को वापस लाने की कोशिश कर रही है।
दयाबेन के कैरेक्टर में दिशा वकानी की होगी वापसी?
शो में दयाबेन का कैरेक्टर दिशा वकानी प्ले कर रही थीं लेकिन, उन्हें शो से गए हुए 5 साल हो गए हैं और उन्होंने अब तक वापसी नहीं है। प्रेग्नेंसी की वजह से एक्ट्रेस ने शो से छुट्टी ली थी लेकिन शो में कभी वापस नहीं आईं। उन्होंने 2017 में बेटी को जन्म दिया था। अब दयाबेन के कैरेक्टर की जब वापसी हो रही है तो लोगों के मन में है कि इस रोल में दिशा वकानी वापसी करेंगी या नहीं। इस पर प्रोड्यूसर असित मोदी ने साफ किया कि उन्होंने इस रोल के लिए कुछ लोगों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं और दावा किया कि वो उनसे जल्द ही मिलवाएंगे। इसका मतलब है कि दयाबेन के रोल में नई कलाकार देखने के लिए मिलने वाली हैं। अब दिशा की वापसी शो में नहीं होने वाली है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि दिशा वकानी जैसा ही किसी को खोजें।
गौरतलब है कि इससे पहले भी असित मोदी ने दिशा वकानी की वापसी को लेकर रिएक्शन दिया था और कहा था कि दिशा का लौटना भगवान भरोसे है। वो उनके कमबैक को लेकर काफी कोशिशें कर चुके हैं लेकिन, दिशा परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने में बिजी हैं।