बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की शादी की खबरें छाई हुई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। हालांकि शादी, मेहंदी या संगीत किसी भी चीज की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। ना ही कपल की ओर से इसे लेकर कोई बयान सामने आया है। लेकिन तापसी की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। ये तस्वीर होली की है और इसमें वह मांग में सिंदूर लगाए हुए नजर आ रही हैं।
टीवीएफ ‘एस्पिरेंट्स’ एक्टर अभिलाष थपलियाल ने होली की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें कई लोगों के बीच तापसी और उनके पार्टनर मैथियास बो भी नजर आ रहे हैं। सभी होली के रंगों में रंगे दिख रहे हैं। लेकिन जो चीज यूजर्स ने नोटिस की वो है तापसी की मांग में लगा सिंदूर। उनकी मांग लाल रंग से भरी हुई है। जिसे लेकर लोग सवाल कर रहे हैं।
कृष्णा सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “तापसी की मांग में सिंदूर कौन भर गया भाई।” आलोक नाम के यूजर ने लिखा, “तापसी मैडम की शादी हो गई मुझे आज ही पता चला।” अन्य यूजर्स ने स्टार्स को होली की बधाई दी है।
शादी की खबर पर उठे सवाल
सभी जानते हैं कि तापसी, मैथियास को लंबे समय से डेट कर रही हैं। लेकिन होली पर खबर आई कि उन्होंने 23 मार्च को गुपचुप तरीके से उदयपुर में शादी कर ली। बताया जा रहा है कि ये एक इंटीमेट वेडिंग थी, जिसमें केवल परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए। मेहमानों में अनुराग कश्यप और पवैल गुलाटी का नाम भी शामिल है।
लंबे समय से दोनों की शादी के चर्चे चल रहे थे। बताया जा रहा था कि कपल क्रिश्चियन और सिख रीति रिवाज के साथ शादी करेंगे। कहा जा रहा था कि शादी की रस्में 20 मार्च से 23 मार्च तक चलेंगी। तीन दिन पहले तापसी के दोस्त पवैल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें कई सारे लोग हैं और ये शादी के फंक्शन की तस्वीर लग रही है। जिसे देखने के बाद फैंस को तापसी की शादी की खबर पक्की लगने लगी।